इन सब समस्या को लेकर तथा विद्युत व्यवस्था को ठीक करने झामलाल साहू और नरेंद्र बिंझवार ने विभाग के अधीक्षण व कार्यपालन अभियंता को पांच सूत्रीय मांग को लेकर 20 जून को ज्ञापन सौंपा था और सप्ताह भर के भीतर कार्यवाही नहीं करने पर धरना प्रर्दशन आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसी तारतम्य में 27 जून को ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, करतला तहसीलदार, उरगा थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पहुंचकर प्रमुख 5 मांगो पर चर्चा कर कार्यवाही के लिए लिखित आश्वासन देन बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। मांग पत्र में कनिष्ठ यंत्री हुनेन्द्र कंवर का अन्यत्र स्थानांतरित करने, कोथारी फीडर में एक अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने, फरसवानी में प्रस्तावित 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने बढ़ाने की मांग की है।
लंबे समय से एक ही फीडर में पदस्थ कर्मचारी के स्थान परिवर्तन की मांग की है। इस अवसर पर अजय कंवर, दीपक जायसवाल, रामनाथ कश्यप, रवि साहू, संजू वैष्णव महामंत्री युवा मोर्चा, शुभम हलवाई, प्रवीण उपाध्याय, उत्तम यादव, राहुल राठौर, संतोष, लेखराम सोनवानी, राकेश श्रीवास, पुराणिक तिवारी, पप्पू राठौर, सरपंच रामगोपाल बियार, तुलेश्वर यादव उप सरपंच, रामअवतार पटेल, विक्की राठौर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
0 ग्राम पंचायत केंदई के सड़कपारा बस्ती का ट्रांसफार्मर 10दिन से खराब, अंधेरे में लोग
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत केंदई के आश्रित मोहल्ला सड़कपारा में लगाया गया विद्युत ट्रांसफार्मर 10 दिनों से खराब पड़ा है। इससे 150 परिवार के घरों में अंधेरा छाया हुआ है। इस संबंध में अधिकारियों व कर्मचारियों को मौखिक रूप से जानकारी दी गई थी लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्राम केंदई हाथी प्रभावित क्षेत्र है। वर्तमान में हाथियों का झुंड क्षेत्र में मौजूद हैं। बारिश के मौसम में सांप-बिच्छू का खतरा बना रहता है। इसे लेकर ग्रामीण काफी चिंतित हैं। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समस्या का समाधान करने गंभीर नहीं हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।