कोरबाPublished: Feb 28, 2023 01:02:23 pm
Rajesh Kumar kumar
गर्मी की दस्तक के साथ ही नगर पंचायत कटघोरा में पेयजल की समस्या गहराने लगी है। ग्राम खुटरीगढ़ में पेयजल संकट से लोग परेशान हैं। डेढ़ किलोमीटर की लंबी दूरी तक जद्दोजहद के बाद भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस समस्या को दूर करने की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने परिवार के साथ पालिका कार्यालय कटघोरा पहुंचे। नारेबाजी कर सड़क पर चक्काजाम किया।
लोग इस बात से नाराज थे कि पालिका के अधिकारी उनकी मांगों की उपेक्षा कर रहे हैं। टैंकर से जो पानी भेज रहे हैं उसकी मात्रा इतनी कम है कि इससे लोगों का काम नहीं चल रहा है। नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक सात खुटरीगढ़ पहाड़ी क्षेत्र है। लोगों ने बताया कि मोहल्ले में पेयजल की आपूर्ति कराने को लेकर विभाग गंभीर नहीं है। महिलाएं एक से डेढ़ किलोमीटर दूर ढोढ़ी का पानी लेने के लिए नेशनल हाइवे को पार करना पड़ता है। ढोढ़ी का पानी भी गंदा है, इसे पीना उनकी मजबूरी है।