scriptWeather Alert : Rivers and drains are in spate due to rain | Weather Alert : मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, कोरबा के कई मार्ग प्रभावित, इधर दर्री बराज से छोड़ा गया पानी | Patrika News

Weather Alert : मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर, कोरबा के कई मार्ग प्रभावित, इधर दर्री बराज से छोड़ा गया पानी

locationकोरबाPublished: Sep 23, 2023 05:34:24 pm

CG Weather Update : मूसलाधार बारिश का दौर करीब 12 बजे तक जारी रहा। इतनी तेज बारिश की वजह से जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया..

korba_heavy_rain_.jpg
कोरबा. cg weather update : मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बीती रात से रूक-रूककर रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि सुबह करीब साढ़े सात बजे के बाद अचानक तेज मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। मूसलाधार बारिश का दौर करीब 12 बजे तक जारी रहा। इतनी तेज बारिश की वजह से जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया। करतला क्षेत्र के घिनारा नाले का भी जलस्तर बढ़ गया था। मांड नदी के उफान पर आने से कई नाले भी पुल के ऊपर से बहते रहे। घिनारा नाला पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। हर साल दो से तीन बार मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। मार्ग अवरूद्ध होने पर बाइक को पार कराने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.