CG Weather Update : मूसलाधार बारिश का दौर करीब 12 बजे तक जारी रहा। इतनी तेज बारिश की वजह से जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया..
कोरबा. cg weather update : मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। बीती रात से रूक-रूककर रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि सुबह करीब साढ़े सात बजे के बाद अचानक तेज मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। मूसलाधार बारिश का दौर करीब 12 बजे तक जारी रहा। इतनी तेज बारिश की वजह से जिले के नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया। करतला क्षेत्र के घिनारा नाले का भी जलस्तर बढ़ गया था। मांड नदी के उफान पर आने से कई नाले भी पुल के ऊपर से बहते रहे। घिनारा नाला पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है, लेकिन अब तक पुल का निर्माण नहीं हो सका है। हर साल दो से तीन बार मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। मार्ग अवरूद्ध होने पर बाइक को पार कराने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की।