कोरबाPublished: Jan 10, 2023 05:25:29 pm
CHOTELAL YADAV
कोरबा. मेडिकल कॉलेज के लिए जिस जमीन को चिन्हित किया गया है उसी से लगी जमीन पर नया टीपी नगर प्रस्तावित किया जा रहा है। मुख्य मार्ग से प्रस्तावित जमीन के बीच बांस बाड़ी है। टीपीनगर पहुंचने के लिए भारी वाहनों हेतु मार्ग ही नहीं है। शहर में राखड़ पाटने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारी राखड़ जगह-जगह क्यों पटवा रहे हैं।
उक्त बातें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होनें ने कहा कि बरबसपुर से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। बरबसपुर में जहां कचरे का ढेर बताकर काम में अडं़गा लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उसका निष्पादन शुरु हो चुका है। कचरे को लेकर इतनी फिक्र है, लेकिन राखड़ को लेकर अधिकारी इतने बेफिक्र क्यों हैं? शहर में राखड़ पाटने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारी राखड़ जगह-जगह क्यों पटवा रहे हैं। आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है।