scriptWhat is the compulsion that ash is being dumped in the city: Jaisingh | ऐसी कौन सी मजबूरी है कि शहर में डम्प कर रहे राखड़ : राजस्व मंत्री | Patrika News

ऐसी कौन सी मजबूरी है कि शहर में डम्प कर रहे राखड़ : राजस्व मंत्री

locationकोरबाPublished: Jan 10, 2023 05:25:29 pm

Submitted by:

CHOTELAL YADAV

कोरबा. मेडिकल कॉलेज के लिए जिस जमीन को चिन्हित किया गया है उसी से लगी जमीन पर नया टीपी नगर प्रस्तावित किया जा रहा है। मुख्य मार्ग से प्रस्तावित जमीन के बीच बांस बाड़ी है। टीपीनगर पहुंचने के लिए भारी वाहनों हेतु मार्ग ही नहीं है। शहर में राखड़ पाटने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारी राखड़ जगह-जगह क्यों पटवा रहे हैं।

ऐसी कौन सी मजबूरी है कि शहर में डम्प कर रहे राखड़ : राजस्व मंत्री
ऐसी कौन सी मजबूरी है कि शहर में डम्प कर रहे राखड़ : राजस्व मंत्री

उक्त बातें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्होनें ने कहा कि बरबसपुर से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं हो सकता। बरबसपुर में जहां कचरे का ढेर बताकर काम में अडं़गा लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उसका निष्पादन शुरु हो चुका है। कचरे को लेकर इतनी फिक्र है, लेकिन राखड़ को लेकर अधिकारी इतने बेफिक्र क्यों हैं? शहर में राखड़ पाटने पर प्रतिबंध है, इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारी राखड़ जगह-जगह क्यों पटवा रहे हैं। आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.