कोरबाPublished: Feb 23, 2023 06:24:54 pm
Rajesh Kumar kumar
कारोबारी के लिए छोटे दुकानदारों से बकाया राशि की वसूली करने वाला रिकवरी मैन सवा दो लाख रुपए लेकर फरार है। पुलिस ने रिकवरी मैन पर राशि गबन करने का केस दर्ज किया है।
गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। कोतवाली थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने बताया कि विनोद अग्रवाल की कोरबा में गणपति इंटरप्राइजेस की दुकान है। 15- 16 माह से प्रदीप कुमार तांडे दुकान में सेल्समैन का काम करता था। विनोद की दुकान से छोटे व्यापारी उधारी में सामान ले जाते हैं। उसने रिकवरी का दायित्व प्रदीप तांडे को सौंप दिया था। वह उधारी की राशि वसूलकर गणपति इंटरप्राइजेस के खाते में नकद जमा करता था।