युवक को शराब की ऐसी लत की घर वालों के रोक-टोक से परेशान होकर युवक ने कर ली आत्महत्या। पढ़िए पूरी खबर।
कोरबा
Updated: June 26, 2022 05:28:16 pm
कोरबा। जिले से आत्महत्या का एक विचित्र मामला सामने आया है। युवक को शराब की ऐसी लत की परिजनों ने शराब पीने से रोका तो कर ली आत्महत्या।
मामला काेरबी चाैकी क्षेत्र के तेंदूपारा दम्महामुड़ा गांव का है जहाँ 22 वर्षीय रवि कुमार ने बिजली के टावर पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया की युवक को शराब पिने की बुरी लत थी और वे लम्बे समय से उसपर शराब छोड़ने के लिए दबाव दाल रहे थे। लेकिन युवक ने शराब छोड़ने के बजाय आत्महत्या करने का गलत रास्ता अपना लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक अक्सर शराब पीकर गांव में घूमता रहता और हुड़दंग करता था। जिस वजह से उसके परिजन भी उससे परेशान थे और उसे शराब छोड़ देने को कहते थे। रोज़ाना की तरह ही युवक शुक्रवार काे भी जंगल की ओर लकड़ी लेने गया था, जहां से जब वह वापस लौटा तो वह नशे में धुत था। इस बात को लेकर उसकी परिजनों से बहस भी हुई। इस बात से वह नाराज हाे गया और बहस कर के वहां से चला गया। युवक उस रोज़ रातभर घर नहीं आया।
शनिवार सुबह तक जब वह घर नहीं लौटा तब परिजन उसे खोजते हुए दम्महामुड़ा जंगल की तरफ गए, और वहां उन्होंने देखा की युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर फांसी के फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने घटना की सूचना काेरबा चाैकी को दी, जिसके बाद चाैकी प्रभारी बसंत कुमार साहू स्टाफ सहित माैके पर पहुंचे और शव काे फंदे से उतरा गया। मृतत के शरीर पर किसी भी तरह के चाेट का निशान नहीं हाेने से पुलिस आत्महत्या का अंदेशा लगा रही है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें