scriptVIDEO- आखिर क्यों यूथ कांग्रेसियों ने रैली निकालकर डीएफओ कार्यालय का किया घेराव, पढि़ए खबर… | Youth Congress raily | Patrika News

VIDEO- आखिर क्यों यूथ कांग्रेसियों ने रैली निकालकर डीएफओ कार्यालय का किया घेराव, पढि़ए खबर…

locationकोरबाPublished: Mar 12, 2018 08:26:00 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– सुरक्षा के मद्देनजर काफी संख्या मे पुलिस बल किए गए थे तैनात

आखिर क्यों यूथ कांग्रेसियों ने रैली निकालकर डीएफओ कार्यालय का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई नोंकझोंक, पढि़ए खबर...
कोरबा . वन्य जीवों की सुरक्षा, श्रमिकों को मजदूरी भुगतान में देरी, डीएमएफ के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी सहित कई मांगों को लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस ने रैली निकाल कर कटघोरा वन मंडल के डीएफओ कार्यालय का घेरा। कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस के साथ पदाधिकारियों की नोकझोंक भी हुई।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को युवक कांग्रेस के पदाधिकारी सुबह पहले पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह मे एकत्रित हुए। यहां से सैकड़ो की संख्या मे रैली की शक्ल में वनमण्डलाधिकारी कार्यालय कटघोरा का घेराव करने पहुंचे। युवक कांग्रेस द्वारा वनमण्डलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
सुरक्षा के मददेनजर काफी संख्या मे पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जिला युवक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष आकाश शर्मा एवं जिला युवक कांग्रेस के सचिव सुमित दुहलानी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें
आरटीई के तहत भर्ती प्रक्रिया को शासन ने बदला, पढि़ए खबर अब किस हिसाब से बच्चों को मिलेगा दाखिला

विशेष तौर पर प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रंदेश उपाध्यक्ष एवं कोरबा जिला के प्रभारी सजमन बाघ उपस्थित हुये। इस दौरान राज जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ एवं फरीद खान पूर्व महासचिव युवक कांग्रेस की अहम भूमिका रही। नितिन चौरसिया शहर अध्यक्ष, सत्यप्रकाश मिश्रा, रोमी रजवाड़े, बालेन्द सिह, कृष्णपाल सिंह, इसराक खान, अकरम खान एवं अन्य युवक कांग्रेसी उपस्थित रहे।

आखिर क्यों यूथ कांग्रेसियों ने रैली निकालकर डीएफओ कार्यालय का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई नोंकझोंक, पढि़ए खबर...

इन आरोपों को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया घेराव
युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना था कि कटघोरा वनमंडल क्षेत्र में खनिज न्यास के कार्यो में बंदरबांट की जांच की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग बिना किसी जांच के शिकायत पर सुनवाई नहीं की जा रही। वहीं कई ऐसे निर्माण है जिसमें अधिकारी सीमेंट व अन्य सामान खरीदी मेेंं फर्जीवाड़ा कर चुके हैं। इसी तरह कई साल से मजदूरी भुगतान लंबित है, लेकिन रिकार्ड में राशि वितरण बताया गया है। सबसे महत्वपूर्ण वन्य प्राणी से हो रही मौत एवं जनहानि में उचित मुआवजे की मांग पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। वहीं कई जगह वन्य प्राणियों की भी मौत हो रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो