scriptयुवा महोत्सव : भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ के साथ बहेगी छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की बयार | Youth festival 2020 | Patrika News

युवा महोत्सव : भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ के साथ बहेगी छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की बयार

locationकोरबाPublished: Jan 11, 2020 11:42:17 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

Youth festival 2020: राजधानी रायपुर में 12 जनवरी से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में पहली बार छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों- भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़ सहित दंडा नाच, सुआगीत, राउतनाचा, करमानृत्य, सरहुल जैसे लोकनृत्यों की भी बयार रहेगी।

युवा महोत्सव : भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़ के साथ बहेगी छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की बयार

युवा महोत्सव : भौंरा, फुगड़ी, गेड़ी-दौड़ के साथ बहेगी छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की बयार

कोरबा.खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा महोत्सव 14 जनवरी तक आयोजित होगा। कोरबा जिले से इस महोत्सव में लगभग 400 प्रतिभागी 27 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 15 से 40 आयुवर्ग के लगभग 200 और उतने ही 40 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी इस महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव के लिये यह दल 11 जनवरी को सुबह दस बजे रवाना होगा।
प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन से इस राज्यस्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायुपर में होने वाले इस महोत्सव में छत्तीसगढ़ के परम्परागत नृत्यगीतों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी पकवानों, खेल-कूद, वेशभूषा और तीज-त्यौहारों पर मनाये जाने वाले उत्सवों का भी मोहक प्रदर्शन होगा। राउत नाचा, सुआ, कर्मा, दंडानाच, गेड़ी और पंथी नृत्य के साथ-साथ सरहुल से भी लोग रोमांचित रहेंगे। महोत्सव में आयोजित फूड-फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ में तीज-त्यौहारों के दौरान बनाये जाने वाले स्थानीय पकवानों का स्वाद भी प्रतिभागी और आगन्तुक चख सकेंगे।
यह भी पढ़ें
श्रीश्याम का ध्वज लेकर निशान यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु, देखिए वीडियो

कोरबा जिले से लोकनृत्य विधा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी-उपरोड़ा का लोक नृतक दल, जय बूढ़ादेव कला मंच बालको, सुआ नृतक दल लोक शिक्षण समिति कोरबा, सुआ नृतक दल गेरांव कोरबा, करमा-नाचा दल जटगा पोड़ी, करमा-नाचा दल मुडुनारा कोरबा, राउतनाचा दल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ीउपरोड़ा, दंडा नाचा दल हाई स्कूल परसदा पाली, दण्डा नाचा दल खूंटाकूड़ा करतला, सरहुल नाचा दल उरांव समाज कोरबा शामिल होंगे।

लोकगीत विधा में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा, जयबूढ़ा देव लोककला मंच बालको के दल अपनी कला का प्रदर्षन करेंगे। एकांकी नाटक विधा में विद्युतगृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 का दल, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन विधा में जसप्रीत कौर और कन्हैया दास वैष्णव, बासुरी वादन विधा में धीरपाल दास दीवान और साकूराम खैरवार, तबला-वादन विधा में नवीन दास महंत और मोरध्वज वैष्णव, हारमोनियम वादन में जसप्रीत कौर और कन्हैया दास वैष्णव, गिटार वादन में सुरेश सोनी और महेन्द्र गुप्ता, भरतनाट्यम नृत्य में लखन लाल कंवर एवं माया क्षत्री, कत्थक नृत्य में दीक्षा, कला में राज पटेल एवं केपी जायसवाल प्रतिभागी होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो