16200 बारदाना हेराफेरी का मामला: सोसायटी मैनेजर समेत 6 के खिलाफ एफआईआर, कर्मचारियों ने मचाया हंगामा
कोरीयाPublished: Jan 31, 2023 07:33:56 pm
Bardana rigging case: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गिरजापुर के मैनेजर सहित स्टाफ को थाने में किया गया तलब, कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में आधी रात तक लिया गया बयान, कर्मचारियों का हंगामा, पुलिस बल तैनात


Ruckus by Societies employees
बैकुंठपुर. Bardana rigging case: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गिरजापुर में 16200 बारदाने की हेराफेरी कर शासन को करोड़ों का चूना लगाया गया था। इस मामले में सोसाइटी मैनेजर सहित स्टाफ को थाना तलब कर सोमवार आधी रात तक बयान लिया गया। मामले में सोसाइटी मैनेजर सुरेंद्र राजवाड़े, फड़ प्रभारी दिनेश कुशवाहा सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वहीं दूसरी ओर गिरजापुर समिति में शाम से जिलेभर के सहकारी कर्मचारी पहुंचे और हंगामा करने लगे। यह देखते हुए पटना पुलिस भी मौके पर पहुंची।