scriptभरे जा रहे 250 गड्ढे ताकि सीएम साहब को झटका न लगे, 3 घंटे बाद पहुंचेंगे कोरिया | 250 pits filled because CM came here | Patrika News

भरे जा रहे 250 गड्ढे ताकि सीएम साहब को झटका न लगे, 3 घंटे बाद पहुंचेंगे कोरिया

locationकोरीयाPublished: Sep 18, 2018 12:14:27 pm

महाजन स्टेडियम में होगी आमसभा, वीआइपी काफिला आने के बाद 4 बजे से प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित

Patch reparing

Koria road

बैकुंठपुर. जिला प्रशासन ने अटल विकासयात्रा में कोरिया आने वाले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जर्जर सड़क व हिचकोले से बचाने करब 250 छोटे-बड़े गड्ढे की पेंच रिपेयरिंग कराई है। ग्राम पंचायत चिरगुड़ा-पटना से बैकुंठपुर के बीच करीब 15 किलोमीटर का फासला है। जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग की टीम ने विकास यात्रा से एक दिन पहले सोमवार को जर्जर सड़क के गड्ढे को पाटने विशेष अभियान चलाया गया।

मुख्यमंत्री डॉ सिंह 18 सितंबर शाम 4 बजे ग्राम पंचायत चिरगुड़ा पहुचेंगे। इस दौरान स्वागत सभा को संबोधित कर शाम 4.40 बजे पटना, शाम 5.05 बजे महोरा, शाम 5.35 बजे बैकुंठपुर में स्वागत सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं विकास रथ में सवार होकर शाम 6.05 बजे बैकुंठपुर से प्रस्थान करेंगे और शाम 6.15 बजे चरचा कॉलरी महाजन स्टेडियम में पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन के नेतृत्व में अलग-अलग विभाग की टीम मुख्यमंत्री के अटल विकास यात्रा की तैयारी में जुटी है।
CM reached here
आमसभा में पहुंचने तीन रूट निर्धारित
रूट नंबर 1-सोनहत की ओर से महाजन स्टेडियम जाने वाली दो पहिया गाड़ी, छोटे चार पहिया गाडिय़ां छरछा बस्ती से दाएं मुड़कर आमसभा तक जाएंगी। वहीं बड़ी गाडिय़ां दुर्गा पण्डाल खरवत आमसभा तक जाएंगी।
रूट नंबर 2- पटना-बैकुंठपुर की ओर से महाजन स्टेडियम जाने वाली दो पहिया गाड़ी, छोटे चार पहिया गाडिय़ां खरवत तिहारा से रेलवे की छोटी अण्डरब्रिज से होकर जाएंगी। वहीं बड़ी गाडिय़ां खरवत दुर्गा पण्डाल से सभा स्थल जाएंगी।
रूट नंबर 3- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी व खडग़वां की ओर से आने वाली सभी गाडिय़ां रेलवे अण्डरब्रिज से कार्यस्थल तक जाएंगी।

चरचा कॉलरी में चार ब्रेकर उखाड़ा, स्टेडियम में 20 हजार कुर्सी लगी
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री डॉ सिंह की विकासयात्रा से पहले चरचा कॉलरी रेलवे अण्डरब्रिज के पास दो बे्रकर को तोड़ दिया है। इसके अलावा पुराना चरचा थाना के सामने और विवेकानंद कॉलोनी के पास निर्मित ब्रेकर को उखाड़ा गया है। क्योंकि विकासयात्रा की रथ बैकुंठपुर से छिंदडांड़, खरवत, सरडी, रेलवे अण्डरब्रिज से होकर चरचा कॉलरी महाजन स्टेडियम पहुंचेगी।
वहीं गेज नदी पुल से लेकर ओड़की नाका तक सड़क के किनारे-किनारे लकड़ी गाड़कर घेरावट कर दिया जाएगा। विकासयात्रा के समापन पर महाजन स्टेडियम में आयोजित होने वाली आमसभा स्थल पर भव्य पण्डाल के नीचे करीब 20 हजार कुर्सी लगाई गई है। कार्यक्रम स्थल पर कोरिया के विभिन्न निर्माण कार्य व विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकर्पण कर जनता को सौगात दी जाएगी।

परिवर्तित मार्ग
1. सूरजपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां ग्राम कृष्णपुर-कलुआ से होकर देवनगर, कुड़ैली, कंचनपुर,सिलफोड़वा नाला पुल के ऊपर तिराहा से बाएं मुड़ेंगी। इसके बाद गढ़ेलपारा, हॉस्पिटल रोड़, फव्वारा तिराहा, महलपारा तिराहा से बाएं मुड़कर सलका तिराहा, फूलपुर से मनेंद्रगढ़ की ओर प्रस्थान करेंगी। खडग़वां व चिरमिरी की ओर जाने वाली गाडिय़ां सलका तिराहा से प्रस्थान करेंगी।

2. मुख्य सड़क सूरजपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां ग्राम रनई व पटना में वीआइपी कार्यक्रम खत्म होने के बाद पटना थाना के बगल से दाहिने ओर मुड़कर ग्राम मुरमा से छरछा बस्ती से होकर सोनहत जाएंगी।

3. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी व खडग़वां की ओर जाने वाली गाडिय़ां फूलपुर से दाहिने मुड़कर ग्राम सलका तिराहा से बैकुंठपुर महलपारा चौक पहुंचेंगी और फव्वारा चौक, हॉस्पिटल रोड, कंचनपुर, कुड़ैली, माजा से होकर ग्राम कृष्णपुर-कलुआ से सूरजपुर रवाना होंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो