गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम ताराबहरा, शिवपुर व कछौड़ के 9 स्टूडेंट्स पिछले साल 10वीं में अध्ययनरत थे। इसमें दीपक, ललिता, दिनेश, मुकेश, निगम, उपजेंद्र, पूजा व सरस्वती शामिल हैं। ये सभी पिछले साल किसी विषय में सप्लीमेंट्री (पूरक) आए थे। गौरतलब है कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कछौड़ सीबीएसई बोर्ड से संचालित है, जिसकी परीक्षाएं 5 मई से शुरू होने वाली है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण सप्लीमेंट्री स्टूडेंट्स को एग्जाम फार्म नहीं भरवाया गया है। ऐसे में ये 9 छात्र-छात्राएं परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।

जानकारी के अनुसार 9 स्टूडेंट्स मैथ्स में सप्लीमेंट्री आए थे। उस विषय में ये सभी फेल हो गए थे। सीबीएसई नियम के हिसाब से फेल स्टूडेंट्स को प्राइवेट के रूप में फार्म भरना होता है।
लेकिन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स फार्म नहीं भर पाए थे। सिर्फ गांव के 3 स्टूडेंट्स को प्राइवेट फार्म भरने की सूचना दी गई थी। फिलहाल मुख्य परीक्षा के बाद अगस्त 2022 में होने वाली सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।