जिला जल प्रयोगशाला: संभाग का पहला एनएबीएल सर्टिफाइड लैब, अब हर साल 50000 सैंपलिंग होगी
- वर्ष २००८ में लैब खुला है, लैब में २४७२ सैंपल और एफटीके से ४७५०० सैंपल की जांच हुई।
कोरीया
Published: April 28, 2022 08:08:26 pm
बैकुंठपुर। जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला कोरिया को सरगुजा संभाग का पहला एनएबीएल सर्टिफाइड लैब का तमगा मिला है। सर्टिफाइड लैब में अब हर साल ४९९७२ सैंपल की जांच होने लगी है। जिसमें लैब में २४७२ और एफटीके(फिल्ड टेस्ट किट) से ४७५०० सैंपल जांच शामिल है।
जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बैकुंठपुर द्वारा वर्ष २००८ में जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला खोला गया है। जिसमें जिलेभर से जल सैंपल लेकर परीक्षण करते हैं। बेहतर कार्य व इंफ्रास्ट्रक्चर की बदौलत १३ साल बाद राष्ट्रीय परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड(एनएबीएल) से सर्टिफिकेट मिला है। जिसकी वैलिडिटी तीन साल यानी जनवरी २०२४ है। जिससे लैब से जल परीक्षण की रिपोर्ट देशभर में मान्य है। एनएबीएल भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय है। जो उद्योग संघ, उद्योगों का परीक्षण और अंशशोधन प्रयोगशाला की गुणवत्ता और तकनीकी क्षमता का आंकलन कराता है। प्रयोगशाला सर्टिफाइड होने के बाद जल परीक्षण की रिपोर्ट गुणवत्तापूर्ण मिलती है। प्रयोगशाला की खास बात यह है कि कोई भी नागरिक अपने घर का पानी जांच करा सकता है। पानी की जांच कराने किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ये इंफ्रास्ट्रक्चर व उपकरण से लैस है
जानकारी के अनुसार एनएबीएल से सर्टिफाइड लैब में रोजाना २५-३० सैंपल की जांच होती है। वहीं फिल्ड में एफटीके से अलग जांच होती है। अत्याधुनिक लैब में डिस्टिल वाटर प्लांट, रेफ्रीजरेटर, इंक्यूवेटर, ओवन सहित अन्य उपकरण लगाए गए हैं। अत्याधुनिक उपकरणों से जल की फिजिकल, केमिकल, भौतिक व बैक्टीरिया की गुणवत्तापूर्ण जांच होती है। लैब की जांच रिपोर्ट देशभर में मान्य है। वर्तमान में लैब में जल परीक्षण करने केमिस्ट, लैब असिस्टेंट व कम्प्यूटर ऑपरेटर का सेटअप है।
जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल से सर्टिफिके मिला है। वर्तमान में रोजाना २५-३० सैंपल की जांच होती है। एक साल में २४७२ सैंपल कलेक्शन कर जांच की गई है। वहीं एफटीके से ४७५०० सैंपल की जांच हुई है।
रमेश कुर्मी, प्रभारी जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला बैकुंठपुर

जिला जल प्रयोगशाला: संभाग का पहला एनएबीएल सर्टिफाइड लैब, अब हर साल 50000 सैंपलिंग होगी,जिला जल प्रयोगशाला: संभाग का पहला एनएबीएल सर्टिफाइड लैब, अब हर साल 50000 सैंपलिंग होगी,जिला जल प्रयोगशाला: संभाग का पहला एनएबीएल सर्टिफाइड लैब, अब हर साल 50000 सैंपलिंग होगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
