एडवांस लिफ्टिंग: 3369 टन खाद स्टॉक, पंजीकृत 33878 किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर बेचने में कोताही
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति का मामला, कोरिया में ३१ सहकारी समिति के माध्यम से रासायनिक खाद का ऋण के रूप में वितरण करना है।
कोरीया
Published: April 30, 2022 07:51:48 pm
बैकुंठपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में ३३९६.६५० टन रासायनिक खाद भण्डारण हुआ है। बावजूद पंजीकृत किसानों को जीरो फीसदी ब्याज दर पर बेचने में कोताही बरत रहे हैं। एडवांस लिफ्टिंग के लिए निर्धारित फरवरी से १५ जून तक जानकारी के अभाव में कोई किसान खाद का उठाव कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिला विपणन विभाग को वर्ष २०२२-२३ में ९१०० टन रासायनिक खाद बिक्री करने टारगेट मिला है। जिसमें से ५७७९.४९० टन मिल चुका है। वहीं प्रारंभिक स्टॉक सहित आवंटित ६०१४.७९० टन रासायनिक खाद है। जिला विपणन विभाग के माध्यम से ३३६९.६५० टन खाद विभिन्न समितियों को भेज दिया गया है। वर्तमान में २६४५.१४० टन स्टॉक में पड़ा हुआ है। हालाकि कोरिया में टारगेट के मुकाबले २९.०७ फीसदी खाद आवंटन हुआ है। कोरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में करीब ३३ हजार किसान पंजीकृत हैं। एडवांस लिफ्टिंग के लिए निर्धारित समय फरवरी से १५ जून तक रासायनिक खाद का उठाव करने पर जीरो फीसदी ब्याज लगता है। वहीं बाद में खाद का उठाव करने पर ४ फीसदी ब्याज देना पड़ता है। बावजूद जिला विपणन विभाग व समितियों की उदासीनता के चलते पंजीकृत किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर मिलने वाले एडवांस लिफ्टिंग स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है। पंजीकृत किसान जागरुकता व जानकारी के अभाव में हर साल ४ फीसदी ब्याज पर रासायनिक खाद खरीदते हैं।
वर्मी कंपोस्ट बेचने रासायनिक खाद के कोटे में कटौती
जानकारी के अनुसार वर्ष २०२१-२२ में रासायनिक खाद बिक्री करने ११००१ टन टारगेट मिला था। लेकिन वर्ष २०२२-२३ में वर्मी कंपोस्ट को बेचने रासायनिक खाद के कोटे में कटौती कर दी गई है। जिले को इस वर्ष ९१०० टन रासायनिक खाद मिलेगा। क्योंकि गोठानों में निर्मित होने वाली वर्मी कंपोस्ट की बिक्री करने और जैविक खाद की ओर प्रेरित करने रासायनिक खाद के कोटे में कटौती हुई है।
इतना टारगेट(टन में)
खाद छिंदडांड़ जनकपुर
यूरिया ४००० ४००
सुपर फॉस्फेट ५०० २००
डीएपी १५०० २००
एनपीके २००० २००
पोटाश ७५ २५
कुल ८०७५ १०२५
ब्लॉकवार आवंटित खाद(टन में)
ब्लॉक यूरिया सुपर फॉस्फेट
बैकुंठपुर १२१६.८०० २५.००
सोनहत २३३.१०० ३०.००
खडग़वां ११०२.९५० ८५.००
मनेंद्रगढ़ ६४९.८०० ००.००
जनकपुर ००.०० २७.००
कुल ३२०२.६५० १६७.००
एडवांस लिफ्टिंग में खाद का उठाव करने पर जीरो फीसदी ब्याज लगता है। लेकिन जिले में बहुत कम किसान उठाते हैं। हम खाद का भण्डारण कर समितियों को उपलब्ध कराते हैं। समिति के माध्यम से लोगों को खाद वितरण करना होता है।
बीएस टेकाम, जिला विपणन अधिकारी कोरिया

एडवांस लिफ्टिंग: 3369 टन खाद स्टॉक, पंजीकृत 33878 किसानों को जीरो फीसदी ब्याज पर बेचने में कोताही
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
