प्रधानमंत्री आवास योजना: मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में 2801 पीएम आवास अधूरे, सालभर से बजट आवंटन बंद है!
-विकासखण्ड में ६९६३ बीपीएल परिवार पंजीकृत, ६६८० की जियो टैगिंग कर स्वीकृति मिली है।
कोरीया
Updated: June 20, 2022 08:25:02 pm
बरबसपुर। प्रधानमंत्री आवास निर्माण में सुस्ती और केंद्र से आवंटन राशि वापस लेने के कारण मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में २८०१ हितग्राहियों के पक्के मकान का सपना अधूरा पड़ा हुआ है। हितग्राही करीब एक साल से पीएम आवास को पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में पीएम आवास में सुस्ती के कारण आवंटन वापस मांग लिया है। जिससे बड़ी संख्या में पीएम आवास अधूरे पड़े हैं। मनेंद्रगढ़ में २८०१ गरीबों का पक्का मकान बनने में अड़ंगा लग गया है। मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड में ६९६३ बीपीएल परिवार पंजीकृत हैं। जिसमें ६८६४ परिवार में से ६६८० की जियो टैगिंग कर स्वीकृति मिली है। वहीं एकाउंट वैरिफाई कर ६६४१ सेंक्शन हुआ है। वर्ष २०२१-२२ में मनेंद्रगढ़ ब्लॉक को २६५० पक्का मकान बनाने लक्ष्य मिला था। जिसमें संतोषजनक प्रगति नहीं मिली। वहीं कोरोना संक्रमण के कारण दो साल कोरोना काल में पीएम आवास की राशि आवंटित नहीं होने के कारण मकान अधूरे पड़े हैं। पीएम आवास बनाने केंद्र सरकार ६० फीसदी व राज्य सरकार को ४० फीसदी राशि खर्च करनी थी। लेकिन राज्य सरकार ने पीएम आवास निर्माण कराने में सहभागिता नहीं निभाई। मामले में केंद्र सरकार ने वर्ष २०२१-२२ में राज्य को आवंटित राशि वापस ले लिया है। जिससे बीपीएल के गरीबों परिवारों को पक्का मकान मिलने में अडंग़ा लग गया है।
राज्य सरकार ने २०१९ से राज्यांश नहीं दिया, केंद्र के भरोसे पीएम आवास निर्माण
जानकारी के अनुसार पीएम आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार ६० फीसदी व राज्य सरकार को ४० फीसदी राशि खर्च करती है। ऐसी चर्चा है कि राज्य सरकार वर्ष २०१९ से राज्यांश की राशि नहीं दे रही है। सिर्फ केंद्र की ६० फीसदी राशि से जैसे-तैसे पीएम आवास निर्माण हो रहा था। वहीं कोरोना काल के कारण दो साल में पीएम आवास के लिए बजट आवंटन नहीं किया गया है। जिससे बड़ी संख्या में शहरी-ग्रामीण अंचल में पीएम आवास अधूरे पड़े हैं।
इतने को राशि मिली
प्रथम किस्त ५२२५
द्वितीय किस्त ४५७०
तृतीय किस्त ४२१५
चतुर्थ किस्त ४४३
कंप्लीट ४१६२
सेंक्शन ६६४१
२०२१ में लक्ष्य २६५०
कुल पंजीयन ६९६३
अभी एक साल से किसी भी प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं आ रहा है। हितग्राही अपने पैसा से बनवा लें, आने वाले समय में घर का पैसा मिलेगा तो हितग्राहियों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
आरडी साहू, सीइओ जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना: मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में 2801 पीएम आवास अधूरे, सालभर से बजट आवंटन बंद है!
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
