scriptत्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022: चिरगुड़ा और आनी में सरपंच चुनाव पर रोक लगी, 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे | administration | Patrika News

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022: चिरगुड़ा और आनी में सरपंच चुनाव पर रोक लगी, 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे

locationकोरीयाPublished: Jun 24, 2022 08:20:54 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

– बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव पर रोक लगाई है।

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022:  चिरगुड़ा और आनी में सरपंच चुनाव पर रोक लगी, 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2022: चिरगुड़ा और आनी में सरपंच चुनाव पर रोक लगी, 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे




बैकुंठपुर। विकासखण्ड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत आनी और चिरगुड़ा में २८ जून को प्रस्तावित सरपंच चुनाव पर रोक लगाई गई है। बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया को पत्र भेजकर चुनाव पर रोक लगाई है।
जानकारी के अनुसार पिछले साल ग्राम पंचायत चिरगुड़ा की महिला सरपंच संगीता सिंह और ग्राम पंचायत आनी के सरपंच शिवलाल एक्का को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर पद से हटा दिया गया था। मामले में अविश्वास प्रस्ताव को कलेक्टर न्यायालय में चुनौती दी गई थी। जिससे सुविधा का संतुलन अपीलार्थी के पक्ष में फैसला सुनाया गया और अविश्वास प्रस्ताव के क्रियांवयन पर रोक लगाई गई थी। वहीं त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मामले में हाईकोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई कर त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव पर रोक लगा दी है। आनी और चिरगुड़ा में २८ जून को मतदान होना था। उप जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2022 के अंतर्गत विकासखण्ड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत चिरगुड़ा एवं ग्राम पंचायत आनी में सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव पर उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन पर रोक लगाई गई है।

ये उम्मीदवार थे आनी-चिरगुड़ा में
उम्मीदवार चुनाव चिह्न
देव प्रताप चश्मा छाप
जगरनाथ कांच गिलास
जास्तो टोप्पो नारियल पेड़
किसुन टोप्पो हैंडपंप
ललिता चेरवा ताला-चाबी
मनिजर कन्हैया अनाज बरसाता किसान
रीता सिंह सब्जी टोकरी
शिवलाल एक्का घंटी
तेजप्रताप टेबल लैंप
देवकुमारी चश्मा
फूलवती सिंह कांच गिलास
संगीता सिंह नारियल पेड़

यहां चुनाव होना है, दो पंचायत में मतदान नहीं होगा
जानकारी के अनुसार विकासखंड बैकुंठपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 228 प्राथमिक शाला चिरगुड़ा, 229 आंगनबाड़ी भवन चिरगुड़ा, 230 प्राथमिक शाला कोचिला, 28 आंगनबाड़ी भवन कोसमपारा आनी, 29 प्राथमिक शाला आनी, 30 मिडिल स्कूल कोसमपारा आनी, 31 प्राथमिक स्कूल कोसमपारा आनी में २८ जून को मतदान कराने की तैयारी थी। वहीं मतदान केन्द्र क्रमांक 40 आंगनबाड़ी भवन केनापारा, 41 मिडिल स्कूल केनापारा, 42 प्राथमिक शाला केनापारा, 204 प्राथमिक शाला टेंगनी और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 14 प्राथमिक शाला केल्हारी एवं 15 मिडिल स्कूल केल्हारी, विकासखण्ड भरतपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 123 प्राथमिक शाला परेवाडोल में चुनाव होना है। जिसमें ग्राम पंचायत चिरगुड़ा और आनी में सरपंच चुनाव पर रोक लगी है।

हाईकोर्ट से आदेश आने के बाद ग्राम पंचायत आनी व चिरगुड़ा में सरपंच चुनाव पर रोक लगाई गई है। अन्य पंचायतों में निर्धारित तिथि को मतदान कराया जाएगा।
मनहरण सिंह राठिया, तहसीलदार बैकुंठपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो