script

KOREA municipal: बैकुंठपुर, चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ में 60 लाख की मशीनें खरीदी, कहीं इंस्टाल, कहीं बेकार पड़ी, अब कबाड़ होने लगी

locationकोरीयाPublished: Aug 14, 2022 05:48:12 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

नगर निगम चिरमिरी का मामला, सरगुजा संभाग में पहली मशीन लगी थी, नगर निगम व पालिका की लापरवाही से कहीं पाट्र्स चोरी तो कहीं पूरे पाट्र्स नहीं मंगवाए गए।

,,

KOREA municipal: बैकुंठपुर, चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ में 60 लाख की मशीनें खरीदी, कहीं इंस्टाल, कहीं बेकार पड़ी, अब कबाड़ होने लगी,KOREA municipal: बैकुंठपुर, चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ में 60 लाख की मशीनें खरीदी, कहीं इंस्टाल, कहीं बेकार पड़ी, अब कबाड़ होने लगी,KOREA municipal: बैकुंठपुर, चिरमिरी व मनेंद्रगढ़ में 60 लाख की मशीनें खरीदी, कहीं इंस्टाल, कहीं बेकार पड़ी, अब कबाड़ होने लगी


बैकुंठपुर। कोरिया के तीन नगरीय निकाय की लापरवाही के कारण ६० लाख की अत्याधुनिक मशीनें कबाड़ होने लगी है। कहीं इंस्टालेशन के बाद पाट्र्स चोरी, कहीं पूरे पाट्र्स नहीं आने से कीमती मशीनें किसी काम की नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार नगर निगम चिरमिरी के डोमनहिल मुक्तिधाम में माइक्रोटेक कंपनी की इलेक्ट्रिक शवदाह मशीन स्थापित करने डीएमएफ से ३० लाख की स्वीकृति मिली थी। जिससे फरवरी २०१९ को डोमनहिल मुक्तिधाम में अत्याधुनिक मशीन लगाई और १३ अक्टूबर २०१९ में विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की मौजूदगी में लोकार्पण कराया गया था। फिलहाल ढाई साल से मुक्तिधाम की इलेक्ट्रिक मशीन कक्ष में ताला लटका हुआ है। मशीन ऑपरेट नहीं होने के कारण मुक्तिधाम में लकड़ी से दाह संस्कार कर रहे हैं। निगम की लापरवाही के कारण अत्याधुनिक मशीन के पाट्र्स प्रेशर पंखा(एग्जॉस्ट), विद्युत मोटर चोरी और कई पाट्र्स खराब हो चुके हैं। अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक शवदाह सरगुजा संभाग की पहली मशीन थी। समुचित देखरेख के अभाव में ३० लाख की मशीनरी कबाड़ होने लगी है।

बैकुंठपुर मुक्तिधाम के बाहर आठ साल से मटन अपशिष्ट डिस्ट्रॉय मशीन के पाट्र्स लावारिस पड़े हैं
नगर पालिका बैकुंठपुर द्वारा वर्ष २०१४-१५ में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर १५ लाख की लागत से मटन अपशिष्ट डिस्ट्रॉय मशीन खरीदी थी। पालिका प्रशासन ने दिल्ली की कंपनी को ५० फीसदी राशि ७.५० लाख भुगतान कर दिया। उसके बाद कंपनी ने आधा अधूरा पाट्र्स भेजवा दिया। नपा प्रशासन अब दिल्ली की कंपनी को पिछले आठ साल से सिर्फ चिट्ठी लिखकर मशीन के पूरे पाट्र्स और इंस्टॉल कराने स्टाफ भेजने की गुजारिस कर रहा है। फिलहाल करीब आठ साल से अत्याधुनिक मशीनरी के पाट्र्स मुक्तिधाम के बाहर लावारिस हालत में रखे गए हैं। जो धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील होने लगा है।

मनेंद्रगढ़ मुक्तिधाम में प्लास्टिक कटर मशीन इंस्टॉलेशन के बाद बेकार पड़ी
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ द्वारा करीब दस साल पहले शहर को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने करीब १५ लाख की लागत से अत्याधुनिक मशीन खरीदी थी। मशीन इंस्टाल होने के बाद कोई उपयोग नहीं है। अत्याधुनिक मशीन से शहर से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर डिस्ट्रॉय करना की प्लानिंग थी। फिलहाल करीब एक दशक से अत्याधुनिक मशीनरी बेकार पड़ी है।

बैकुंठपुर की मशीन का मामला बहुत पुराना है। पूरी जानकारी लेकर इंस्टाल कराने को कोशिश की जाएगी।
मुक्ता सिंह चौहान, सीएमओ नगर पालिका बैकुंठपुर

ट्रेंडिंग वीडियो