62 साल की इस नपा पर 15 साल बैठाए गए प्रशासक, 1 साल से एसडीएम के हाथ में बागडोर
कोरीयाPublished: Dec 07, 2021 05:31:36 pm
Baikunthpur Nagarpalika Story: समय पर चुनाव नहीं होने से करीब 3 पंचवर्षीय कार्यकाल प्रशासकों ने चलाया, एक साल से एसडीएम (SDM) संभाल रहे कामकाज, कोरोना संक्रमण काल (Corona period) के कारण वर्ष 2020 में नहीं हो पाया था नगरीय निकाय चुनाव, वर्ष 2009 में 8 माह के लिए दिया गया था एक्सटेंशन


Baikunthpur Nagarpalika Story
बैकुंठपुर. Baikunthpur Nagarpalika Story: नगर पालिका बैकुंठपुर में सही समय पर चुनाव नहीं होने से यहां पांचवी बार प्रशासक बैठाए गए हैं। पिछले 1 साल से नगरपालिका की बागडोर एसडीएम के हाथों में है। गौरतलब है कि 62 साल की इस नगर पालिका में प्रशासक का कार्यकाल 15 वर्ष गुजरा है, यानी 3 पंचवर्षीय कार्यकाल के बराबर है। यदि सही समय पर चुनाव होते तो जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधी काम संभालते। वर्ष 1936 से 1953 तक राजा साहब शासक के तौर कामकाज संभालते थे, पहली बार 1954 में बैकुंठपुर नगरपालिका में चुनाव हुआ था। ओहदा घटने के कारण नगरपालिका को नगर पंचायत बना दिया गया था, बाद में वर्ष 2010 में ही आसपास के करीब 7 गांव को निकाय में जोड़कर नगर पंचायत से नगर पालिका बनाया गया था।