कोरिया जिले में एयर स्ट्रीप निर्माण कराने सलका मेको परचाबस्ती, सरभोका-कुड़ैली, बडग़ांव में जमीन का हवाई सर्वे कर पूरी जानकारी मांगी थी। फिलहाल हवाई सर्वेक्षण के पौने दो साल बाद जमीन फाइनल नहीं हुआ है। जमीन चिह्नित होने के बाद बहुत लंबी प्रक्रिया से गुजरनी पड़ेगी। वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की गाइडलाइन व उनकी एक्सपर्ट टीम की देखरेख में निर्माण से संबंधित सारा कार्य कराया जाएगा।
पूर्व वित्तमंत्री ने सलका में चिह्नित कराई थी जमीन
पूर्व वित्तमंत्री स्व. रामचंद्र सिंहदेव ने ग्राम पंचायत सलका में एयर स्ट्रीप निर्माण कराने जमीन चिह्नित कराई थी, लेकिन किसी कारणवश एयर स्ट्रीप निर्माण की प्रस्तावित फाइल को ठण्डे बस्त में डाल दिया गया था। एयर स्ट्रीप निर्माण होने से कोरिया व सूरजपुर जिले कवर होंगे।
हवाई पट्टी के लिए 1600 मीटर लंबी, 250 मीटर चौड़ी जमीन की होगी जरूरत
लोक निर्माण विभाग बैकुंठपुर के अनुसार एयर स्ट्रीप निर्माण कराने के लिए 1600 मीटर लंबी, 250 मीटर चौड़ी जमीन की जरूरत है। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर के दायरे में प्रस्ताव बनाने की तैयारी थी।
विस अध्यक्ष की पहल पर भेजा गया था प्रस्ताव
करीब ढाई साल पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कोरिया पहुंचे थे। इस दौरान लोक निर्माण विभाग से एयर स्ट्रीप निर्माण कराने जमीन तलाशने और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रस्ताव बनाने को लेकर काफी लंबी चर्चा हुई थी।
शासन स्तर से नहीं आया है कोई जवाब
कोरिया में एयर स्ट्रीप निर्माण कराने के लिए तीन-चार जगह जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा गया है। फिलहाल शासन स्तर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
एसके मिश्रा, एसडीओ लोक निर्माण विभाग बैकुंठपुर