छत्तीसगढ़ शासन ने बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने सरस्वती साइकिल योजना लागू कर रखी है। इसके तहत सरकारी व अनुदान हाईस्कूल में दाखिला लेने वाली बीपीएल, एसटी-एससी की छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल देने का प्रावधान है। कोरोना संक्रमण के कारण सरस्वती साइकिल योजना के क्रियान्वयन में भी अड़ंगा लग गया है।
वर्ष 2020-21 में 4226 छात्राएं चिह्नित
शिक्षण सत्र 2020-21 में जिले के सरकारी व अनुदान स्कूलों के पढऩे वाली चिह्नित 4226 छात्राएं हैं। पिछले दो साल से सरस्वती साइकिल योजना (Saraswati Cycle Scheme) का लाभ नहीं मिला है। इसका मुख्य कारण कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है। वर्ष 2019-20 में इस योजना का लाभ मिला था। वहीं वर्ष 2020-21 व 2021-22 में साइकिल वितरण पर ब्रेक लगा हुआ है।
डेढ़ साल बाद स्कूल खुले हैं, साइकिल की जरूरत महसूस हुई
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ साल से शिक्षण संस्थान बंद रखे गए थे। मौजूद शिक्षण सत्र में के बीच में स्कूल खोलने की अनुमति मिली है। इससे ग्रामीण अंचल से पढऩे आने वाली बेटियों को साइकिल की जरूरत महसूस होने लगी है। क्योंकि कुछ छात्राएं सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए 1 घंटे पहले निकलती हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण हुआ लेट
कोरोना संक्रमण के कारण योजना में लेटलतीफी हुई है। मामले में शासन स्तर से सत्र 2020-21 व 2021-22 का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसका आदेश जारी कर दिया गया है। साइकिल मिलने के बाद जल्द वितरण किया जाएगा।
संजय गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया