scriptब्लैक डायमंड सिटी में दोबारा खुलेंगीं 7 कोयला खदानें, शुरु हुआ सर्वे, दो महीने में मिलेगी रिपोर्ट | Black diamond city: 7 coal mines again open in black diamond city | Patrika News

ब्लैक डायमंड सिटी में दोबारा खुलेंगीं 7 कोयला खदानें, शुरु हुआ सर्वे, दो महीने में मिलेगी रिपोर्ट

locationकोरीयाPublished: Oct 22, 2021 09:25:57 pm

Black Diamond City: एसइसीएल के चिरमिरी कार्यालय में भाजपाई (BJP workers) कर रहे थे विरोध प्रदर्शन, मौके पर पहुंचकर सीजीएम ने दिया आश्वासन, कहा- माइंस संचालन के लिए फिजिबीलिटी रिर्पोट बनाने महाप्रबंधक (योजना/परियोजना) एसइसीएल बिलासपुर को लिखा गया है पत्र

Black diamond city

BJP protest in SECL office

बैकुंठपुर/चिरमिरी पोड़ी. Black Diamond City: भाजपा चिरमिरी मंडल द्वारा शुक्रवार को एसईसीएल चिरमिरी कार्यालय के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सीजीएम ने आनन-फानन में लिखित आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया।

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में भाजपाई धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। इसमें कोयला भंडार का सही ढंग से दोहन करने, नवीन खदानों का सर्वे कार्य कराने की मांग शामिल है।

किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक जायसवाल ने कहा कि जल्द ही हमारा एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय कोयला मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेगा। चिरमिरी क्षेत्र में कोयला खदानों में आ रही समस्याओं को दूर करने का काम किया जाएगा।
इसी बीच कुछ घंटे बाद मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने भाजपा मंडल चिरमिरी को लिखित में आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। मुख्य महाप्रबंधक ने अपने पत्र में कहा कि भाजपा चिरमिरी मण्डल ने 18 अक्टूबरको पत्र के माध्यम से मांग रखी थी कि चिरमिरी में कोयले के भंडारों का सही ढंग से दोहन करने नवीन खदानों का सर्वे कार्य कराया जाए।

कोयला मंत्रालय से 6 साल पहले सीएमडी को आई थी चिट्ठी, फिर 294 हेक्टेयर जमीन नियम में फंसी

अंजनहील भूमिगत खदान में एक्सप्लोजन होने के कारण 24 मई 2010 से खदान को सिल्डऑफ कर दिया गया है। सीम नंबर 3 जो अंजनहील एवं बरतुंगा हील खदान में है। उसमें 26.00 एमटी कोयला उपलब्ध है। इसे सुरक्षा कि दृष्टि से सिल्ड ऑफ किया गया है।

माइंस संचालन के लिए लिखा गया पत्र
सीजीएम ने बताया कि माइंस संचालन के लिए फिजिबीलिटी रिर्पोट बनाने 21 अक्टूबर 2021 को महाप्रबंधक (योजना/परियोजना) एसइसीएल बिलासपुर को पत्र लिखा गया है। साथ ही भंडारदेई भुकभुकी स्थित भूमि के अधिग्रहण के लिए भारत सरकार द्वारा नोटिफिकेशन 10 नवंबर 2017 को जारी किया गया है।
मुआवजे की राशि वितरण करने मुख्यालय एसइसीएल बिलासपुर से अनुमोदन ले लिया गया है। कुछ व्यक्तियों को मुआवजे की राशि वितरित कर दी गई है।

एक व्यक्ति का भूमि संबंधित याचिका कोर्ट में लंबित है। शेष बचे मुआवजे की राशि का वितरण प्रक्रियाधीन है। भौतिक अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण होने पर चिरमिरी खुली खदान की उम्र बढ़ जाएगी।

कहानी काले हीरे की नगरी के उजडऩे की: 20 साल में 22 हजार रिटायर्ड कॉलरी कर्मचारी छोड़ गए नगरी


ये रहे शामिल
प्रदर्शन में जमुना पांडेय, डम्बरु बेहरा, गोमती द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन यादव, गौरी हथगेन, इंदु पनेरिया, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह, पार्षद बबलू डे, बीरबल शाह, तेजनारायण सिंह, कीर्ति वासो, सुनीता सिंह, रानी गुप्ता, चमेली पांडेय, रूपचंद, रामलखन सिंह, पूरन जायसवाल, सभा शंकर गौड़, रामचरित द्विवेदी सहित अन्य मौजूद थे।

सर्वे रिपोर्ट के बाद बिलासपुर मुख्यालय से मांगा जाएगा मार्गदर्शन
एसइसीएल महाप्रबंधक ने बताया कि वेस्ट चिरमिरी कॉलरी, एनसीपीएच कॉलरी, कुरासिया कॉलरी, चिरमिरी खुली खदान, कोरिया कॉलरी, नार्थ चिरमिरी कॉलरी व डोमनहिल कॉलरी का सर्वे कराने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
इसमें लगभग दो महीने का समय लगेगा। सर्वे पूर्ण होने के बाद मुख्यालय से मार्गदर्शन लिया जायगा। उसके बाद कोयले के भंडारों का दोहन करने कार्यवाही की जाएगी। महाप्रबंधक के लिखित आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने धरने को समाप्त किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो