scriptBlack out: black out In the 86 villages of MCB, protest with lantern | नए जिले के 86 गांव में आए दिन ब्लैक ऑउट जैसे हालात, फूटा गुस्सा तो लालटेन लेकर किया चक्काजाम | Patrika News

नए जिले के 86 गांव में आए दिन ब्लैक ऑउट जैसे हालात, फूटा गुस्सा तो लालटेन लेकर किया चक्काजाम

locationकोरीयाPublished: Jul 14, 2023 07:03:02 pm

Black out: वनांचल विकासखंड भरतपुर का मामला, महीने में दो-तीन बार बनी ब्लैक ऑउट की स्थिति, अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, प्रशासनिक अमले में मचा हडक़ंप

Black out
Angry villagers Protest with lantern
बैकुंठपुर. Black out: एमसीबी के वनांचल ब्लॉक भरतपुर के ८६ गांव में आए दिन ब्लैक ऑउट जैसी स्थिति निर्मित होने से नाराज ग्रामीण सडक़ पर उतर गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय जनकपुर के मनेंद्रगढ़ तिराहे पर चक्काजाम कर दिया। बिजली कटौती से इतने परेशान हैं, कि सुबह 6 बजे से तिराहे पर पहुंच गए। फिर जनकपुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग से आवागमन ठप कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.