मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि छठ पर्व के पावन अवसर पर महिलाएं आज अपने भाई को आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी भाई-बहनों को धन्यवाद देता हूं। प्रथम चरण में राजनांदगांव सहित 18 विधानसभा में कम से कम 14-15 सीट भाजपा जीतेगी। मैंने पिछले चुनाव में राजनांदगांव सीट से 35 हजार से अधिक वोट से जीता था।

कांग्रेस कर रही बड़े-बड़े वादे
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े-बड़े नारे लगाना, नए-नए वायदे करना शुरू कर रही है। जिस कांग्रेस ने कभी 60-65 साल में नहीं सोचा था, उसे सामने चुनाव को देखकर नारा लगा रही है। 20 तारीख नजदीक आ गया है, जितना झूठ बोलना है, बोल लीजिए। सिर्फ वोट पाने के लिए वायदे कर रही है। कांग्रेस के होश ठिकाने आ रहे हंै।
हम 2007 से दे रहे 1 रुपए किलो चावल
सीएम ने कहा कि कांग्रेस अभी बोल रही है कि हम 1 रुपए किलो चावल देंगे, जबकि हम तो 2007 से एक रुपए किलो चावल दे रहे हैं। चावल योजना को 11 साल हो चुका है यानी कुल 128 महीने बीत चुका है। डॉ रमन सिंह जब तक मुख्यमंत्री है, तब तक पीडीएस सिस्टम को बेहतर बनाएंगे। चावल योजना को कोई माई का लाल बंद नहीं कर सकता है।