scriptरमन बोले- जब तक CM हूं तब तक कोई माई का लाल ये काम नहीं कर सकता, कहा- 66 हजार वोट जीतूंगा राजनांदगांव सीट | Chhattisgarh election- CM said- As long as I am CM no can do this work | Patrika News

रमन बोले- जब तक CM हूं तब तक कोई माई का लाल ये काम नहीं कर सकता, कहा- 66 हजार वोट जीतूंगा राजनांदगांव सीट

locationकोरीयाPublished: Nov 13, 2018 05:29:51 pm

सीएम रमन ने कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र स्थित खोंगापानी में चुनावी सभा में कहा- पहले चरण में 14-15 सीट पर होगी जीत

CM Raman Singh

CM Raman Singh

मनेंद्रगढ़. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के खोंगापानी में चुनावी आमसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी चंपादेवी पावले के पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाकर कहा कि डॉ रमन सिंह जब तक मुख्यमंत्री है, तब तक पीडीएस सिस्टम को बेहतर बनाएंगे और चावल योजना को कोई माई का लाल बंद नहीं कर सकता है।

मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने कहा कि छठ पर्व के पावन अवसर पर महिलाएं आज अपने भाई को आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी भाई-बहनों को धन्यवाद देता हूं। प्रथम चरण में राजनांदगांव सहित 18 विधानसभा में कम से कम 14-15 सीट भाजपा जीतेगी। मैंने पिछले चुनाव में राजनांदगांव सीट से 35 हजार से अधिक वोट से जीता था।
People in CM programme
इस बार चुनाव में मैंने राजनांदगांव की महिलाओं से पूछा था कि डॉ रमन सिंह को कितने वोट से जिताएंगी। इस पर वे बोलीं, डॉ रमन की उम्र 65-66 साल हो चुकी है। इसलिए इस बार चुनाव में 66 हजार वोट से जीत दिलाएंगे, ऐसा बहनों ने अपने भाई को आशीर्वाद दिया है।

कांग्रेस कर रही बड़े-बड़े वादे
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े-बड़े नारे लगाना, नए-नए वायदे करना शुरू कर रही है। जिस कांग्रेस ने कभी 60-65 साल में नहीं सोचा था, उसे सामने चुनाव को देखकर नारा लगा रही है। 20 तारीख नजदीक आ गया है, जितना झूठ बोलना है, बोल लीजिए। सिर्फ वोट पाने के लिए वायदे कर रही है। कांग्रेस के होश ठिकाने आ रहे हंै।

हम 2007 से दे रहे 1 रुपए किलो चावल
सीएम ने कहा कि कांग्रेस अभी बोल रही है कि हम 1 रुपए किलो चावल देंगे, जबकि हम तो 2007 से एक रुपए किलो चावल दे रहे हैं। चावल योजना को 11 साल हो चुका है यानी कुल 128 महीने बीत चुका है। डॉ रमन सिंह जब तक मुख्यमंत्री है, तब तक पीडीएस सिस्टम को बेहतर बनाएंगे। चावल योजना को कोई माई का लाल बंद नहीं कर सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो