scriptनगरीय निकाय चुनाव 2021: सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, 23 को घोषित होगा परिणाम | Chhattisgarh Municipal election 2021: Voting till evening 5 o'clock | Patrika News

नगरीय निकाय चुनाव 2021: सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, 23 को घोषित होगा परिणाम

locationकोरीयाPublished: Dec 19, 2021 11:59:54 pm

Chhattisgarh Municipal election 2021: बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में 32 संवेदनशील, 7 केंद्र अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र (Voting centers), इन केंद्रों में रहेगी कड़ी सुरक्षा, रामानुज हायर सेकण्डरी स्कूल बैकुंठपुर में मतदान सामग्री वितरित, 39 मतदान दल (Voting team) रवाना हुए।

Chhattisgarh Municipal election 2021

Voting team

बैकुंठपुर. Chhattisgarh Municipal election 2021: नगरीय निकाय चुनाव-2021 के लिए रविवार को नगर पालिका बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा के 35 वार्डों में चुनाव कराने 39 मतदान दलों को सामग्री देकर रवना किया गया। कलक्टर श्याम धावड़े व सीईओ कुणाल दुदावत की मौजूदगी में रामानुज हायर सेकण्डरी स्कूल स्टेडियम से सुबह मतदान सामग्री वितरण हुआ। इस दौरान पीठासीन अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने निर्देश दिए गए। बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में 20 दिसंबर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। गौरतलब है कि दोनों नगरीय निकायों में मुख्य लड़ाई भाजपा व कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। किसकी जीत और किसकी हार होती है यह 23 दिसंबर को ही पता चलेगा।

गौरतलब है कि बैकुंठपुर में कुल 20 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें 1३ मतदान केन्द्र संवेदनशील एवं 7 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 1३ हजार 155 है। इसमें महिलाओं की संख्या 6540 एवं पुरुषों की संख्या 6615 है। वहीं नगरपालिका शिवपुर-चरचा में 19 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें सभी 19 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 12३३5 है।
इसमें महिलाओं की संख्या 5962 एवं पुरुषों की संख्या 6३7३है। निर्वाचन टीम ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होने के कारण एक पुलिस अधिकारी व 3 सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई है। निकाय चुनाव-2021 में बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा में 127 कांग्रेस-भाजपा सहित निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

चुनाव में इतने सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी धावड़े द्वारा नगरपालिका बैकुंठपुर एवं शिवपुर-चरचा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। बैकुंठपुर एसडीएम सोनहत अमित सिन्हा को मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 10 और जनपद सीईओ प्रशांत कुशवाहा को मतदान केंद्र क्रमांक 11 से 20 तक जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शिवपुर चरचा के लिए संयुक्त कलक्टर अंकिता सोम को मतदान केंद्र क्रमांक 1 से 10, जनपद सीइओ खडग़वां मूलचंद चोपड़ा को मतदान केंद्र क्रमांक 11 से 19 तक दायित्व सौंपा गया है। वहीं प्रभारी तहसीलदार सोनहत अंकिता पटेल को रिजर्व रखा गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान दिवस को मतदान केंद्रों में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपकर इन 2 नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार करने की दी चेतावनी


बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक-1 में फर्जी मतदाता होने की शिकायत
भाजपा मण्डल अध्यक्ष व बैकुंठपुर वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी भानुपाल ने रिटर्निंग ऑफिसर को मतदाता सूची में फर्जी नाम जुडऩे की शिकायत सौंपी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की सूची में ग्राम पंचायत के निवासियों का नाम जोड़वाया गया है। मामले में फर्जी वोटिंग होने की आशंका जताई है।
उन्होंने कुल 14 मतदाताओं की सूची सौंपी है और नगर पालिका में मतदान करने से वंचित रखने मांग रखी है। बैकुंठपुर के शिवाजी वार्ड से कांग्रेस से सोनू डबरे व भाजपा से भानुपाल व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरिओम साहू, ओगेश काशी चुनाव लड़ रहे हैं। यह वार्ड हाईप्रोफाइल मानी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो