scriptसिनेमा वाले मास्साब: बाइक पर एलईडी टीवी बांधकर 5 गांव के बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक, हो रही वाहवाही | Cinema masters: Teacher's teach 5 village children by LED TV | Patrika News

सिनेमा वाले मास्साब: बाइक पर एलईडी टीवी बांधकर 5 गांव के बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक, हो रही वाहवाही

locationकोरीयाPublished: Sep 19, 2020 06:01:58 pm

Cinema masters: शिक्षक को सिनेमा वाले बाबू के नाम से जानने लगे है गांव के लोग, खुद 40 हजार रुपए खर्च कर खरीदी एलईडी टीवी व इन्वर्टर, शिक्षक की इस पहल की प्रमुख शिक्षा सचिव भी कर चुके हैं तारीफ

सिनेमा वाले मास्साब: बाइक पर एलईडी टीवी बांधकर 5 गांव के बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक, हो रही वाहवाही

Teachers teach children

बैकुंठपुर. कोरिया के प्राइमरी शिक्षक ने पढ़ाई की ऐसी तरकीब निकाली कि गांव वाले उनको सिनेमा वाले बाबू (Cinema masters) के नाम से जानने लगे हैं। कोरोना संक्रमण काल में अपनी बाइक में रोजाना एलईडी टीवी व इन्वर्टर बांधकर आसपास के 5 गांव पहुंचते हैं। इस दौरान अपने मोबाइल वाई-फाई से टीवी को कनेक्ट कर वीडियो-कार्टून दिखाकर बच्चों को पढ़ाते हैं।

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर संकुल केंद्र सारा है। इसके अंतर्गत प्राथमिक शाला फाटपानी में शिक्षक अशोक लोधी कार्यरत हैं। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल बंद होने के कारण बच्चों मेें पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करने स्वयं के 40 हजार रुपए खर्च कर एलईडी टीवी, इन्वर्टर खरीदा। (Cinema masters)
सिनेमा वाले मास्साब: बाइक पर एलईडी टीवी बांधकर 5 गांव के बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक, हो रही वाहवाही
इसे रोजाना अपनी बाइक में बांधकर गांवों में पहुंचते हैं। सिनेमा वाले बाबू के नाम से प्रसिद्ध शिक्षक अशोक लोधी ने बताया कि बच्चों को सिनेमा दिखाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे का यह एक छोटा सा प्रयास है। मेरी कोशिश स्कूल तक सीमित नहीं है, संकुल के अन्य गांव के मोहल्ले में जाकर वीडियो दिखाकर पढ़ाई करा रहा हूं।

बच्चों में बढ़ा दी पढ़ाई के प्रति रुचि
शिक्षक ने बताया कि पहली से पांचवी कक्षा के विभिन्न विषय वीडियो दिखाकर पढ़ता हूं। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्सुकता बढ़ गई है। बच्चे मनोरंजक ढंग से विषय वस्तु को सीख रहे हैं और नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे है। वे प्रतिदिन सिनेमा वाले बाबू का इंतजार करते हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है।
सिनेमा वाले मास्साब: बाइक पर एलईडी टीवी बांधकर 5 गांव के बच्चों को पढ़ाते हैं ये शिक्षक, हो रही वाहवाही
प्रमुख शिक्षा सचिव से तारीफ मिली
प्रमुख शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला कुछ दिन पहले कोरिया दौरा करने पहुंचे थे। वे भी अशोक लोधी के नवाचार की तारीफ कर चुके हैं।


नवाचार का मिल रहा लाभ
फाटपानी के शिक्षक अशोक लोधी के नवाचार का लाभ मिल रहा है। वे वर्तमान में संकुल केंद्र सारा के चार गांवों में वीडियो दिखाकर पढ़ाई करा रहे हैं। हम भी शिक्षक के नवाचार का दायरा बढ़ाकर अन्य ब्लॉक में डिमोस्ट्रेशन क्लास लगवाने की तैयारी कर रहे हैं।
देवेश जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो