scriptकांग्रेस-भाजपा के 2 दिग्गज प्रतिद्वंद्वी एक साथ पहुंचे सीएम हाउस, सीएम ने मोबाइल निकाल खींची फोटो, फिर ये कहा | CM click photo: Congress-BJP leaders reached CM house, CM click photo | Patrika News

कांग्रेस-भाजपा के 2 दिग्गज प्रतिद्वंद्वी एक साथ पहुंचे सीएम हाउस, सीएम ने मोबाइल निकाल खींची फोटो, फिर ये कहा

locationकोरीयाPublished: Oct 23, 2021 08:58:30 pm

CM Click Photo: विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे पूर्व खेल मंत्री (Former sports minister) व वर्तमान विधायक, कोरिया बचाओ मंच (Koria Bachao manch) के बैनर तले राज्यपाल (Governer) व सीएम (CM Bhupesh Baghel) से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने रखी अपनी बात

CM Click Photo

Former Labour minister and MLA with CM

बैकुंठपुर. CM Click Photo: कांग्रेस-भाजपा के 2 दिग्गज प्रतिद्वंदी के नेतृत्व में कोरिया बचाओ मंच का प्रतिनिधि मण्डल सीएम हाउस पहुंचा। इस दौरान राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोरिया व नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के बीच सही विभाजन को लेकर अपनी बात रखी।
2 दिग्गज प्रतिद्वंद्वी नेताओं को देख सीएम ने मोबाइल से खुद फोटो खींची (CM Click Photo) और कहा कि कोरिया के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।


कोरिया बचाओ के बैनर तले जिले का सही परिसीमन व विभाजन की मांग को लेकर पिछले 62 दिन तक क्रमिक हड़ताल हुआ। मामले को संज्ञान में लेकर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिनिधि मण्डल को रायपुर चर्चा करने बुलाया था।
कोरिया से संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, पूर्व खेल मंत्री भइयालाल राजवाड़े के नेतृत्व में कांग्रेस-भाजपा पदाधिकारी, व्यापारी, आम नागरिक सीएम हाउस पहुंचे।

इस दौरान सीएम हाउस में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व भाजपा के प्रतिद्वंदी संसदीय सचिव सिंहदेव व पूर्व मंत्री राजवाड़े को एक साथ देखकर सीएम बघेल ने मोबाइल से स्वयं फोटो खींची।

आधी रात को रमन के इस मंत्री ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया ये बढिय़ा काम

मामले में प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि कोरिया के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कोरिया व मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर के बीच अविभाजित पांच ब्लॉक का सही परिसीमन कराया जाएगा।


सीएम के आश्वासन के बाद क्रमिक भूख हड़ताल समाप्त
सीएम बघेल से आश्वासन मिलने के बाद कोरिया बचाओ मंच ने क्रमिक भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया है। वहीं दूसरी ओर 15 अगस्त को घोषित 4 नवीन जिले में 3 का राजपत्र में नोटिफिकेशन जारी हुआ है, लेकिन नवीन जिले मनेंद्रगढ़ में अत्यधिक विवाद के कारण फिलहाल प्रकाशन नहीं हुआ है।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेश शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, प्रदीप गुप्ता, जिपं उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी सहित बड़ी संख्या में बैकुंठपुर के लोग मौजूद थे।

चक्काजाम कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री भइयालाल, अधिकारियों से कहा- धान खरीदी नहीं की गई तो आग लगवा देंगे


50 ग्रामसभा, 100 ग्राम में पारित प्रस्ताव की कॉपी सौंपी
कोरिया बचाओ मंच के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को 50 ग्रामसभा, खडग़वां जनपद सामान्य सभा तथा 100 ग्राम के पारित प्रस्ताव की कॉपी सौंपी। इसमें जनपद सहित अधिकांश ग्राम पंचायत ने कोरिया में यथावत रखने का उल्लेख है।
मामले में कोरिया का विभाजन कर खडग़वां, बैकुंठपुर, सोनहत को कोरिया में रखने और नवीन जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में मनेंद्रगढ़, भरतपुर व प्रस्तावित कोटाडोल ब्लॉक को रखने मांग की गई है।

वहीं कोरिया जिले के गठन के बाद से मनेंद्रगढ़ में संचालित लोक निर्माण विभाग, जीएटसटी कार्यालय, रोजगार कार्यालय, बिजली विभाग कार्यालय, एनएच उप संभाग कार्यालय को बैकुंठपुर में स्थानांतरित करने मांग पत्र सौंपा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो