scriptकोरोना से यहां 24 परिवारों में पसरा मातम, ढाई हजार से ज्यादा संक्रमित जबकि 1520 ने दी कोरोना को मात | Corona death report: 24 corona positive death within a week in Koria | Patrika News

कोरोना से यहां 24 परिवारों में पसरा मातम, ढाई हजार से ज्यादा संक्रमित जबकि 1520 ने दी कोरोना को मात

locationकोरीयाPublished: May 02, 2021 01:19:45 pm

Corona death Report: कोरिया जिले में सप्ताहभर में कोरोना (Corona) ने बरपाया कहर, जिले में कुल 3 हजार 372 एक्टिव केस, 3 हजार 236 पॉजिटिव का होम आइसोलेशन (Home Isolation) में इलाज जारी

Corona death figure

Corona test in Koria

बैकुंठपुर. कोरिया में कोरोना संंक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर घोषित लॉकडाउन अवधि में संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 24 मरीजों की मौत (Death From Corona) हो चुकी है और 2 हजार 589 नए पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण काल में सबसे अच्छी बात यह है कि एक सप्ताह में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1520 है।

कोरिया में अब तक कुल 13हजार 142 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें 9 हजार 18 स्वस्थ हो चुके हैं और 3 हजार 372 एक्टिव केस हैं। जिले में अब तक कोरोना से कुल 94 मौत हो चुकी है। फिलहाल 136 पॉजिटिव चार कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं और 3236 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। (Corona death report)

कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर की डिस्पेंसरी सील, मिली 35 प्रकार की दवाइयां

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव (Corona positive) मिल रहे हैं। जिले में शुक्रवार को रिकॉर्ड ५२२ पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि पॉजिटिव की रिकवरी रेट 60 फीसदी से अधिक है। रोजाना स्वस्थ होने वाले कोविड पॉजिटिव की संख्या में तेजी बढ़ोत्तरी हो रही है।
पिछले एक सप्ताह में 2589 पॉजिटिव मिले है, वहीं बेहतर ट्रीटमेंट से रिकवर होने वालों की संख्या 1520 है। जिले के कोविड मरीजों को नि:शुल्क काउंसलिंग करने 24 घंटे चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, कॉउसंलर की डयूटी लगी है।
कंट्रोल रूम में रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. बीआर नायक आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक दीक्षा यादव फैमिली प्लानिग कॉउंसलर, शिक्षक पेंजीनोमिका लकड़ा, दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक वंदना जायसवाल आइसीटीसी कॉउसलर, शकुंतला बघेल सहायक की डयूटी लगी है। वहीं कॉटेक्ट टे्रसिंग के लिए सुबह 9 से शाम 6 बजे कमल मरावी, नरसिंह भगत की डयूटी लगाई है।

महिला का ऑक्सीजन लेवल था कम और हालत खराब, डॉक्टर बोले- खत्म हो गया है कोरोना जांच किट, थी पॉजिटिव


ये हैं सप्ताहभर के आंकड़े
तिथि पॉजिटिव डिस्चार्ज
30 अप्रैल 522 223
29 अप्रैल 462 291
28 अप्रैल 488 227
27 अप्रैल 452 228
26 अप्रैल 363 297
25 अप्रैल 302 254


जिला व ब्लॉक कंट्रोल रूम से मॉनीटरिंग
होम आइसोलशन (Home Isolation) में रहने वाले पॉजिटिव की मदद एवं नि:शुल्क परामर्श करने जिला एवं खण्ड स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिला कोविड कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ कार्तिकेय सिंह मोबाइल-7974925677 है। इसमें होम आइसोलेशन के संबंध में मदद मिल रही है।
विकासखण्ड भरतपुर सीएचसी में डॉ प्रभाकर तिवारी -9171010884, सोनहत सीएचसी डॉ मोहित सिंह-9340416607, खडग़वां पीएचसी डॉ मनीष प्रताप सिंह-6260780809, बैकुंठपुर सीएचसी पटना डॉ वासीक अहमद-6260851739, मनेन्द्रगढ़ सीएचसी डॉ अतीक सोनी 9713023687, 8817187294, चिरमिरी सीएचसी डॉ आरएस यादव 9685993513 से संपर्क कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो