scriptकोरोना का साइड इफेक्ट: यहां की 55 साल पुरानी परंपरा पर लगा ब्रेक, रामलीला स्थगित | Corona side effect: brakes on 55-year-old tradition, Ramlila postponed | Patrika News

कोरोना का साइड इफेक्ट: यहां की 55 साल पुरानी परंपरा पर लगा ब्रेक, रामलीला स्थगित

locationकोरीयाPublished: Oct 19, 2020 12:28:05 am

Corona side effect: छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी व सरगुजा संभाग में इकलौती मण्डली होने का प्राप्त है गौरव, मंडली को संरक्षित करने 11.30 लाख देने की हुई थी घोषणा

कोरोना का साइड इफेक्ट: यहां की 55 साल पुरानी परंपरा पर लगा ब्रेक, रामलीला स्थगित

Ramleela artists

बरबसपुर. कोरोना संक्रमण के कारण जिले के नागपुर में 55 साल पुरानी परंपरा पर ब्रेक (Brake) लगा लग गया है। रामलीला मण्डली ने नवरात्र में रामलीला (Ramleela) मंच कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है।
पिछले 54 साल से लगातार शारदीय नवरात्र में नौ दिन तक रामलीला का मंचन करने की पंरपरा रही है। इसमें नागपुर सहित आसपास के करीब 12 गांव के ग्रामीण परिवार सहित रातभर रामलीला का लुत्फ उठाते थे।

वर्ष 1965 में स्व. जगदीश प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में रामलीला मण्डली का गठन और मंचन किया गया था। उसके बाद पीढ़़ी दर पीढ़ी आज तक करीब 54 साल से हर साल शारदीय नवरात्र (Shardiya Navratra) में नौ दिन तक रामलीला का मंचन होता था। नागपुर रामलीला मण्डली को छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी व सरगुजा संभाग में इकलौती मण्डली होने के गौरव प्राप्त है।
मण्डली के कलाकार नागपुर, बैकुंठपुर, रायगढ़, राजधानी रायपुर में रामलीला का मंचन कर चुके हैं। रामलीला मण्डली में कलाकार जमुना पाण्डेय, भूषणदास, सुरेश जायसवाल, कुलदीप राय, कमला जायसवाल, आनन्द ठाकुर, मनोज शुक्ला, भारत भूषण, नरेश जायसवाल,
चाम्बितराम जायसवाल, त्रिवेदी ठाकुर, सुनील राय, शैलेष जायसवाल, सत्यप्रकाश, काजू दीपू, कन्हैयालाल, रामकुमार, उजागर सिंह रामायण के अलग-अलग पात्र की भूमिका निभाते हैं।


रामलीला मण्डली को संरक्षित करने 11.30 लाख की हुई थी घोषणा
जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में शारदीय नवरात्र (Navratri 2020) में सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो रामलीला कार्यक्रम देखने पहुंचे थे। इस दौरान रामलीला मण्डली को संरक्षित करने, बेहतर मंच निर्माण कराने साढ़े 11 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी, हालांकि सिर्फ डेढ़ लाख रुपए ही मिले हैं।

कोरोना को देखते हुए किया गया स्थगित
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर इस साल नवरात्र में रामलीला को स्थगित कर दिया गया है। भीड़ होने से संक्रमण का खतरा है।
जमुना पाण्डेय, वरिष्ठ सदस्य रामलीला मण्डल नागपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो