scriptएसडीएम-सीईओ की बैठक में मौजूद 4 अधिकारी-कर्मचारी समेत 6 मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जनपद दफ्तर सील | Covid-19: 6 officer's corona positive found in SDM-CEO meeting | Patrika News

एसडीएम-सीईओ की बैठक में मौजूद 4 अधिकारी-कर्मचारी समेत 6 मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जनपद दफ्तर सील

locationकोरीयाPublished: Aug 01, 2020 10:44:31 pm

Covid-19: गोधन न्याय योजना की समीक्षा करने शुक्रवार को जनपद सभागार सोनहत में हुई थी बैठक, सभी के होम क्वारेंटीन में जाने की चर्चा

एसडीएम-सीईओ की बैठक में मौजूद 4 अधिकारी-कर्मचारी समेत 6 मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जनपद दफ्तर सील

Meeting

बैकुंठपुर/सोनहत. जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम नयनतारा तोमर की मौजूदगी में शुक्रवार को गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक में शामिल 4 अधिकारी-कर्मचारी सहित 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19) आने के बाद हडक़ंप मच गया है। इसके बाद जनपद पंचायत कार्यालय सोनहत को सील कर दिया गया है।

गोधन न्याय योजना की समीक्षा करने ब्लॉक के 26 गोठान के नोडल अधिकारी, जनपद सीइओ, नायब तहसीलदार, मनरेगा व वेटनरी-एग्रीकल्चर ऑफिसर, सहकारी बैंक प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद देर शाम को एक मनरेगा अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।
मामले की पुष्टि होने के बाद राजस्व, जनपद सहित हर विभाग में हडक़ंप मच गया है। आनन-फानन में जनपद कार्यालय के आधा दर्जन अधिकारी बैकुंठपुर कोविड सेंटर स्वयं जांच कराने पहुंचे। इस दौरान एक तकनीकी अधिकारी व एकाउंटेंट समेत 3 अधिकारी व 2 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव (Covid-19) आई है।

अधिकारियों के होम क्वारेंटाइन में जाने की चर्चाएं होने लगी
बैठक में शामिल विभिन्न विभाग के ब्लॉक प्रमुख द्वारा स्वयं को होम क्वारेंटीन करने की चर्चाएं होने लगी है। कई अधिकारी सोनहत मुख्यालय में रहने के बजाय रोजाना बैकुंठपुर से आना-जाना करते थे। जनपद अधिकारी-कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद बैकुंठपुर में ही होम क्वारेंटीन हो गए हैं।
एसडीएम-सीईओ की बैठक में मौजूद 4 अधिकारी-कर्मचारी समेत 6 मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जनपद दफ्तर सील
वहीं दूसरी ओर पॉजिटिव अधिकारी-कर्मचारी के संपर्क में आने वाले हर स्टाफ की स्क्रीनिंग करने स्वास्थ्य टीम जुटी है। पॉजिटिव अधिकारी-कर्मचारी विभाग कामकाज के सिलसिले में कई बार रायपुर गए थे।

ऐसी भी चर्चा है कि सोनहत में बाहर से आने वाले को राजनीतिक दबाव के कारण मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार क्वारेंटीन सेंटर या होम क्वारेंटीन में नहीं रखा जाता है। इससे स्थानीय ग्रामीण कोरोना संक्रमण को लेकर भयभीत हैं।

कोरिया में पॉजिटिव की संख्या 121 पहुंची
जानकारी के अनुसार कोरिया जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले की संख्या 121 पहुंच चुकी है। जिसमें ९६ पॉजिटिव ठीक होकर घर चले गए हैं और 21 पॉजिटिव की कोविड केयर सेंटर बैकुंठपुर में इलाज जारी है। वहीं जिले के ५० फीसदी से अधिक पॉजिटिव नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी में पाए गए हैं।
हालांकि चिरमिरी को कंटेनमेंट क्षेत्र (Containment zone) घोषित कर 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाकर आवागमन प्रतिबंधित है। सिर्फ आवश्यक सेवा से संबंधित दुकान, शॉप को खोलने की अनुमति मिली है। वहीं दूसरी ओर सचिव संघ व सलगवां बीडीसी श्वेता संदीप सिंह ने बैठक में शामिल सभी सचिव-रोजगार सहायकों को होम क्वारेंटीन व कोरोना टेस्ट कराने मांग रखी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो