scriptSECL के सब एरिया मैनेजर व गार्ड पर 2 दर्जन कोयला चोरों ने डंडे व पत्थर से किया हमला, एक अपोलो रेफर, पहुंचीं विधायक | Crime: Coal thieves gang attacked by stick and stone on SECL officer | Patrika News

SECL के सब एरिया मैनेजर व गार्ड पर 2 दर्जन कोयला चोरों ने डंडे व पत्थर से किया हमला, एक अपोलो रेफर, पहुंचीं विधायक

locationकोरीयाPublished: Nov 13, 2022 03:20:42 pm

Coal thieves gang: कोयला चोरी की सूचना पर देर शाम खदान एरिया (Mines area) में पहुंचे थे सब एरिया मैनेजर व सहायक सुरक्षा उपनिरीक्षक, गार्ड के सिर, चेहरे, हाथ में आईं गंभीर चोटें

SECL के सब एरिया मैनेजर व गार्ड पर 2 दर्जन कोयला चोरों ने डंडे व पत्थर से किया हमला, एक अपोलो रेफर, पहुंचीं विधायक

Coal thieves gang arrested, injured guard and Baikunthpur MLA

बैकुंठपुर. Coal thieves gang: कोयला चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो पुलिस का खौफ है और न ही एसईसीएल के सुरक्षाकर्मियों व अधिकारियों का। आए दिन काफी मात्रा में माइंस एरिया से कोयले की चोरी की जा रही है। यदि कोई चोरी रोकने जाता है तो उसके ऊपर कोयला चोरों द्वारा हमला कर दिया जाता है। ऐसी ही घटना एसईसीएल चरचा में शनिवार की देर शाम घटित हुई। कोयला चोरी की सूचना पर एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर व गार्ड मौके पर पहुंचे तो करीब 2 दर्जन कोयला चोरों ने उनपर लाठी व पत्थर से हमला कर दिया। हमले में दोनों को चोटें आई हैं, किसी तरह से वे वहां से जान बचाकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल गार्ड को प्राथमिक उपचार पश्चात अपोलो रेफर किया गया है। वहीं मामले की सूचना पर रात में ही विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष समेत अन्य कांग्रेसी नेता थाने पहुंचे थे।

एसईसीएल चरचा के बेल्ट डी-1 व डी-2 के बीच 12 नवंबर की शाम करीब 25 लोगों द्वारा कोयले की चोरी की जा रही थी। सूचना मिलते ही सब एरिया मैनेजर केपी मंडल व माइंस के सहायक सुरक्षा उपनिरीक्षक श्याम सुंदर तथा गार्ड राहुल मौके पर पहुंचे। तीनों को देखते ही चोरों ने गाली-गलौज करते हुए उनपर डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। हमले में तीनों को चोटें आई हैं।
चोर गिरोह द्वारा अचानक हुए हमले के बाद तीनों किसी तरह से वहां से भाग निकले। हमले में घायल सब एरिया मैनेजर व सुरक्षा गार्ड को एसईसीएल चरचा में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार पश्चात गार्ड की गंभीर स्थिति को देखते हुए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
इधर एसईसीएल चरचा आरओ के सुरक्षा प्रभारी नरेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 दर्जन लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 व 353 के तहत अपराध दर्ज कर हमले में शामिल 6 आरोपियों को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। अन्य हमलावरों की खोजबीन जारी है।
SECL के सब एरिया मैनेजर व गार्ड पर 2 दर्जन कोयला चोरों ने डंडे व पत्थर से किया हमला, एक अपोलो रेफर, पहुंचीं विधायक
विधायक व नपाध्यक्ष पहुंचीं थाने
सब एरिया मैनेजर व सुरक्षा गार्ड पर कोयला चोरों द्वारा हमले की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव तथा नगरपालिका अध्यक्ष लालमुनी यादव अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ रात में ही चरचा थाने पहुंचीं। उन्होंने थाना प्रभारी से कोयला चोरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई तथा कोयला चोरी रोकने पुलिस द्वारा क्या कदम उठाए जाएंगे, इसकी जानकारी ली।

बिना अनुमति आयोजन पर बवाल, बनी टकराव की स्थिति, सर्व हिंदू समाज के विरोध के बाद कार्यकम बंद


ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में शिवपुर निवासी हरि कुर्रे पिता रामलखन 26 वर्ष, मोनू कुर्रे पिता देवप्रसाद 27 वर्ष, देवप्रसाद कुर्रे पिता गोविंद 40वर्ष, केवल साय कुर्रे पिता गोविंद 40 वर्ष, उमन कुमार पिता बाबू राम 32 वर्ष तथा मनोज कुमार पिता केवल साय 22 वर्ष शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य हमलावरों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

एक दिन पहले भी किया गया था हमला
इस संबंध में सुरक्षा गार्ड ने बताया कि 11 नवंबर की शाम भी कोयला चोरों द्वारा उक्त स्थल पर ही कोयले की चोरी की जा रही थी। सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे तो चोरों ने हमला कर दिया था। इस दौरान वे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले थे। इसकी शिकायत भी उन्होंने चरचा थाने में की थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो