script2 दर्जन ग्रामीणों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल | Deputy ranger arrest: Deputy ranger arrested in loot case | Patrika News

2 दर्जन ग्रामीणों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

locationकोरीयाPublished: Apr 30, 2021 09:08:39 pm

Deputy Ranger arrest: ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी शिकायत (Complaint), एएसपी व एसडीओ फॉरेस्ट (Forest SDO) की मौजूदगी में ग्रामीणों का लिया गया था बयान

Loot by deputy ranger

Deputy ranger arrested

बैकुंठपुर. मनेंद्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत केल्हारी वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर द्वारा ग्रामीणों का रास्ता रोककर 24 बोरी महुआ सहित 1200 रुपए नकद लूट की गई थी। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की थी।
वहीं मामले की शिकायत विधायक तक भी पहुंची थी। विधायक ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों द्वारा दर्ज बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी डिप्टी रेंजर (Deputy Ranger) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हाथियों के हमले में 1 महीने पहले मृत डिप्टी रेंजर का नाम भी चुनाव की व्यय निगरानी समिति में


कोरिया जिले के केल्हारी पुलिस ने बताया कि ग्राम डुगला निवासी जयसिंह पिता सीताराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र सौंपा था। इसमें उल्लेख है कि 20 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे ग्रामीण जंगल से महुआ का फूल एकत्रित कर लौट रहे थे।
उसी समय शिवपुर डिप्टी रेंजर रामायण प्रसाद शर्मा ने दहियाडांड़ जंगल एवं चपलीपानी जंगल में उसे रोका और अवैध तरीके से डरा-धमका कर महुआ लूट लिया। कैलाशपुर निवासी सुपरवाइजर पिता बुद्धू चेरवा के घर में संचालित दुकान से आधा कट्टी महुआ व 1000 रुपए और ग्राम केंवटी निवासी संतोष पिता महावीर निवासी से 200 रुपए लिए गए।
दहियाडांड व चफलीपानी जंगल में बिहारपुर के ग्रामीणों से भी महुआ छीना गया। जिसकी न तो जब्ती बनाई और न ही कोई लिखित कार्यवाही की गई थी। डिप्टी रेंजर द्वारा करीब 24 बोरी महुआ लूटा गया है। डिप्टी रेंजर बोलेरो गाड़ी क्रमांक सीजी 08-5552 से पहुंचे थे ओर लूटा गया महुआ गाड़ी में ही लोड है।

हाथी दौड़ा रहा था लेकिन भारी शरीर ने डिप्टी रेंजर का नहीं दिया साथ, कुचलकर मारा, होने वाले थे रिटायर


ग्रामीणों के बयान के आधार पर लूट का अपराध दर्ज
मामले को गंभीरता से लेकर जांच के दौरान ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के अलावा वन मंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ़ से जानकारी ली गई। जांच के बाद आरोपी डिप्टी रेंजर रामायण प्रसाद शर्मा के विरूद्ध धारा 341, 166, 392 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद एएसपी व एसडीओ फॉरेस्ट की मौजूदगी में ग्रामीणों का बयान दर्ज करने के बाद आरोपी डिप्टी रेंजर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

डिप्टी रेंजर ने सो रही किशोरी के मुंह पर बांध दिया कपड़ा, फिर विश्राम गृह में ले जाकर किया घिनौना काम


घटना की रात थाने में लगी थी भीड़
डिप्टी रेंजर के खिलाफ लूटपाट करने का आरोप लगने के बाद पुलिस विवचेना में जुटी थी। इस दौरान ग्रामीण मानसाय तिर्की, रूप सिंह, सूर्यप्रसाद, प्रीतम, अनिल, सुन्दरवती, मीरा, शुक्रवरिया, संगीता, चुनिया बाई, श्यामकली, समतिया, महेन्द्र सिंह, इन्द्रलाल, अयोध्या सिंह, सुपरवाइजर, इन्द्रवती, जयसिंह, सविता, देवनारायण, महादेव, जगमोहन सहित अन्य पीडि़त का बयान लिया गया।
Loot by deputy ranger
IMAGE CREDIT: Loot from villagers by deputy ranger
मामले में ग्रामीणों ने बताया कि डिप्टी रेंजर ने एकत्रित महुआ लूट लिया। ग्रामीणों के विरोध पर विभागीय कार्रवाई करने मामला शांत करा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, संदीप द्विवेदी को जानकारी दी।
इसके बाद उसी रात बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और शिकायत सौंपकर जांच की गुहार लगाई थी। वहीं दूसरी ओर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने आरोपी डिप्टी रेंजर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो