script

कोरोना काल में यहां के 15 हजार एसईसीएल कर्मियों को मिलेगा बंपर बोनस, बाजार में उछाल की बढ़ी उम्मीद

locationकोरीयाPublished: Oct 18, 2020 10:15:35 pm

Diwali bonus: प्रत्येक कर्मचारी को मिलेगा 68 हजार 500 रुपए, 1 अरब, 3 करोड़ मिलेगा बोनस, एसइसीएल बैकुंठपुर, चिरमिरी व हसदेव एरिया में 15 हजार कर्मचारी हैं कार्यरत

कोरोना काल में यहां के 15 हजार एसईसीएल कर्मियों को मिलेगा बंपर बोनस, बाजार में उछाल की बढ़ी उम्मीद

Rupees

चिरमिरी पोड़ी/बैकुंठपुर. एसईसीएल (SECL) बैकुंठपुर, चिरमिरी व हसदेव एरिया में कार्यरत 15 हजार कर्मचारियों को दशहरा से पहले एक अरब, 2 करोड़, 75 लाख बोनस राशि मिलेगी। जिससे कोरिया के 3 प्रमुख शहर में बंपर खरीदारी होने से बाजार में उछाल की उम्मीद जताई जाने लगी है।

रांची झारखण्ड में कोल इंडिया (Coal India) की स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक हुई थी। इस दौरान कोल इंडिया प्रबंधन व यूनियन के बीच लंबी चर्चा करने के बाद प्रत्येक कर्मचारी को 68 हजार 500 रुपए बोनस राशि (Diwali bonus) देने पर सहमति बनी।
इससे कोल इंडिया के अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल के चिरमिरी, बैकुंठपुर व हसदेव एरिया में कार्यरत 15 हजार कर्मचारियों को 22 अक्टूबर से पहले बोनस भुगतान किया जाएगा। एसइसीएल के प्रत्येक कर्मचारी को 68 हजार 500 रुपए दिवाली-दशहरा का बोनस (Bumper bonus) मिलेगा।
एचएमएस यूनियन चिरमिरी के अनुसार स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में वर्ष 2018-19 के दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद बोनस राशि तय किया गया है। साथ ही कंपनी के लाभ 2019-20 के हिसाब से बोनस के रूप में देने का निर्णय लिया गया है।
लॉकडाउन के बाद ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में लौटेगी रौनक
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव को लेकर घोषित लॉकडाउन के बाद पहली बार बाजार में उछाल आने की उम्मीद है। खासकर ज्लेवरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल इस्टेट सेक्टर में जमकर खरीदारी होगी।
चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर के व्यवसायी भी एसइसीएल में बोनस वितरण से जमकर कारोबार होने की उम्मीद है, क्योंकि कोरोना काल (Corona period) में पिछले छह महीने में व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
बोनस (Bonus) की खबर से व्यापारियों के चेहरे खिल गए हैं और नए-नए आइटम, डिजाइन मंगाने की तैयारी में जुट गए हैं।


वर्षवार इतना बोनस (रुपए)
वर्ष बोनस
2009 10500
2010 17000
2011 21000
2012 26000
2013 31500
2014 40000
2015 48500
2016 54000
2017 57000
2018 60500
2019 64700
2020 68500

एरियावाइज इतने कर्मचारी
चिरमिरी एरिया 4000
बैकुंठपुर एरिया 4500
हसदेव एरिया 6500
कुल 1500


15 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
एसइसीएल के प्रत्येक कर्मचारियों को बोनस के रूप में 68500 रुपए दिया जाना है। इसमें चिरमिरी क्षेत्र बैकुंठपुर, हसदेव क्षेत्र के 15000 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
बजरंगी शाही, सदस्य एसइसीएल वेलफेयर बोर्ड चिरमिरी

ट्रेंडिंग वीडियो