scriptकोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की अपोलो बिलासपुर में मौत, आयुष्मान भारत एजेंसी रायपुर ने मांगा 50 लाख का बीमा कवर क्लेम | Doctor death from corona: Doctor death from Korona in Apolo Bilaspur | Patrika News

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की अपोलो बिलासपुर में मौत, आयुष्मान भारत एजेंसी रायपुर ने मांगा 50 लाख का बीमा कवर क्लेम

locationकोरीयाPublished: Sep 28, 2020 01:13:18 pm

Doctor death from corona: पीएचसी प्रभारी के रूप में तैनात थे आयुर्वेदिक डॉक्टर, आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) एजेंसी ने सीएमएचओ को डॉ. सिकरवार से संबंधित आवश्यक दस्तावेज की मूलप्रति न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कोरिया में जमा करने के दिए निर्देश

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की अपोलो बिलासपुर में मौत, आयुष्मान भारत एजेंसी रायपुर ने मांगा 50 लाख का बीमा कवर क्लेम

Dr. Sikarwar

बैकुंठपुर/पोड़ीबचरा. कोरिया जिले के पोड़ी बचरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र प्रभारी आयुर्वेदिक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए थे। 22 सितंबर को अचानक तबियत बिगडऩे पर 23 को उन्हें बिलासपुर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया था।
यहां इलाज के दौरान 24 सितंबर को उनकी मौत (Doctor death from corona) हो गई थी। इस मामले में आयुष्मान भारत एजेंसी रायपुर ने डॉक्टर की मौत मामले में 50 लाख बीमा कवर क्लैम कर रिपोर्ट मांगी है।

आयुष्मान भारत योजना राज्य नोडल अधिकारी ने कलक्टर, सीएमएचओ को पत्र लिखकर कहा कि डॉ दीपेंद्र सिंह सिकरवार (47) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंड़ी बचरा में पदस्थ थे और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम में उनकी ड्यूटी लगी थी। इस दौरान कोरोना से संक्रमित होने के कारण 24 सितंबर को उनकी मौत हो गई है।
कोविड-१९ की रोकथाम व बचाव में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों की आकस्मिक मौत होने पर 50 लाख बीमा कवर लाभ देने का प्रावधान है। कोरोना वारियर्स (Corona warriors) का भारत सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 50 लाख का बीमा कराया गया है।

ये भी पढ़े: अंबिकापुर में 24 घंटे के भीतर 3 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, इनमें एक भाजपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत सदस्य शामिल

मामले में गाइडलाइन का उल्लेख कर डॉ दीपेंद्र सिकरवार से संबंधित आवश्यक दस्तावेज की मूलप्रति प्रबंधक न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कोरिया के पास जमा कराएं। साथ ही राज्य नोडल एजेंसी कार्यालय को दस्तावेज की छायाप्रति प्रेषित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के कुछ सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. सिकरवार को आयुर्वेदिक डॉक्टर होने के कारण कोरोना वारियर्स की सूची में उनका नाम नहीं होने की बात कह रहे हैं।

कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की अपोलो बिलासपुर में मौत, आयुष्मान भारत एजेंसी रायपुर ने मांगा 50 लाख का बीमा कवर क्लेम
अचानक तबीयत बिगडऩे पर बिलासपुर अपोलो रेफर
22 सितंबर की रात में डॉ. सिकरवार की अचानक तबियत बिगडऩे के बाद अगली सुबह बैकुंठपुर ले जाया गया था। इस दौरान जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने गंभीर स्थिति को देखकर अपोलो बिलासपुर (Apolo Bilaspur) रेफर किया था।
बिलासपुर अपोलो में 2 घंटे तक इलाज चलने के बाद उनकी मौत (Doctor death) हो गई थी। वहां से पार्थिव शरीर को लेकर उनकी पत्नी व भाई गृहग्राम ग्वालियर मध्यप्रदेश के लिए रात में ही रवाना हो गए थे।

ये भी पढ़े: सरगुजा में कोरोना संक्रमित 2 और महिला-पुरुष की मौत, 2 दिन के भीतर 5 पहुंची मृतकों की संख्या


कोरोना से जिले में 15वीं मौत, डॉक्टर की मौत का पहला मामला
कोरिया जिला में कोरोना के कारण अब तक 15वीं मौत हो चुकी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंड़ी के प्रभारी डा.ॅ सिकरवार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। यह जिले का पहला मामला है, जिसमें आयुर्वेदिक डॉक्टर की मौत हुई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में कोमोरबिड से मौत होने का उल्लेख है।

ड्यूटी कर रहे हर मेडिकल स्टाफ को मिलेगा फायदा
कोरोना संक्रमण (Covid-19) से बचाव व रोकथाम को लेकर कार्य करने वाले हर डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ कोरोना वारियर्स हैं। आयुर्वेेदिक, होमियो मेडिकल स्टाफ हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। आयुर्वेदिक डॉक्टर की बकायद कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी लगती है। वहीं अन्य आयुर्वेदिक डॉक्टर, चिरायु विंग मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से ड्यूटीरत हर मेडिकल स्टाफ को शासन की जारी गाइडलाइन के आधार पर लाभ मिलेगा।
डॉ एसके कुजूर, बीएमओ विकासखण्ड खडग़वां

सीएमएचओ से मिलकर करेंगे चर्चा
आयुर्वेद डॉक्टर व स्टाफ कोरोना वारियर्स (Corona warriors) के रूप में अस्पताल व फिल्ड में कार्यरत हैं। स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर से कोरोना के खिलाफ लड़ाई व कार्य करने को लेकर आदेश भी है। डॉ सिकरवार के संबंध में सीएमएचओ से मिलकर चर्चा की जाएगी।
डॉ आरएन मिश्रा, जिला आयुर्वेद अधिकारी बैकुंठपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो