पत्नी की हत्या कर जेल गया आरोपी बोला, उसी रात युवक का भी किया था मर्डर, बताई ये वजह
कोरीयाPublished: Jan 12, 2022 11:14:36 pm
Double Murder: पत्नी की हत्या कर जेल गए आरोपी ने युवक की हत्या की बात भी की स्वीकार, पत्नी के साथ युवक को आपत्तिजनक हालत में देख गुस्से पर नहीं रख पाया काबू, पत्नी की पीट-पीटकर जबकि युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर ली जान, युवक का शव डेम में फेंका


Double murder accused arrested
चिरमिरी पोड़ी. Double Murder: पोड़ी पुलिस ने 25 दिन पूर्व डेम में मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा ली है। युवक की हत्या कर शव डैम में फेंका गया था। आरोपी पहले से ही अपनी पत्नी की हत्या (Wife Murder) में जेल में निरुद्ध था। पूछताछ करने जेल से बाहर लाने पर दोहरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। दरअसल आरोपी ने 17 दिसंबर की रात पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत (Objectionable Condition) में देख लिया था। इसके बाद उसने पत्नी व युवक दोनों की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद युवक का शव डेम में फेंक दिया था।