scriptगांव में घुसे हाथियों ने पिता-पुत्र पर किया हमला, घर तोड़े तो ऐसे गुजरी कई परिवारों की रात | Elephants attacked on father-son | Patrika News

गांव में घुसे हाथियों ने पिता-पुत्र पर किया हमला, घर तोड़े तो ऐसे गुजरी कई परिवारों की रात

locationकोरीयाPublished: Jul 28, 2018 06:14:10 pm

बहरासी-बाहीडोल में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, घायल पिता-पुत्र को मध्यप्रदेश के शहडोल अस्पताल में कराया गया भर्ती

Villagers sleeping in Panchayat bhavan

Villagers sleeping in Panchayat bhavan

बैकुंठपुर. बहरासी वनपरिक्षेत्र के ग्राम बाहीडोल में शनिवार की रात जंगली हाथियों के दल ने 5 घर को तोड़ डाला। इस दौरान पिता-पुत्र पर हमला कर घायल कर दिया, वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे। वहीं हाथियों ने घर में रखा धान सहित अन्य खाद्य सामग्री चट कर दिया।
पिता-पुत्र को गंभीर हालत में जनकपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इधर हाथियों के गांव में घुस आने व घर तोड़ दिए जाने से ग्रामीण रतजगा करने को विवश रहे। सरपंच द्वारा सभी को पंचायत भवन में रातभर ठहराया गया।
Injured
कोरिया जिले के केल्हारी परिक्षेत्र से जंगली हाथियों का दल बहरासी वन परिक्षेत्र में पहुंच गया है। जिसमें ५ जंगली हाथी शामिल हैं। हाथियों के दल ने आधी रात को ग्राम बाहीडोल पहुंचकर 5 घर को तोड़ डाला और अनाज सहित अन्य खाद्य सामग्री को चट कर गए हैं। आधी रात को अचानक हाथी दल पहुंचने और घर तोडऩे से भयभीत ग्रामीण बाहर निकले।
इस दौरान हाथियों ने ग्रामीण चंद्रभान सिंह व उसके पुत्र के ऊपर हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। मामले में ग्रामीणों की मदद से घायल को बहरासी उप स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टर ने जनकपुर रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की हालत का देखकर बेहतर उपचार कराने शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Elephants broken house
इनके घर ढहाए
– चंद्रभान सिंह
-गोपाल सिंह
-गुलाब सिंह
-देवशरण सिंह
-सुखरनिया बाई


धान की फसल चौपट, पंचायत भवन बना आशियाना
ग्राम पंचायत के सरपंच लल्ली सिंह, सचिव पवन सिंह, जगदीश प्रसाद हितकर की मदद से आधी रात को ही डरे-सहमे ग्रामीणों को एकत्रित कर पंचायत भवन में रखा गया है। इसमें महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पंचायत भवन के हाल में दरी बिछाकर रात गुजारी और सुबह होने का इंतजार करते रहे।
जंगली हाथियों के दल के चलने के कारण खेत में धान की फसल चौपट हो चुकी है। रविवार की सुबह ग्रामीण अपने घर और खेत पहुंचे और बिखरे पड़े सामान को समेटने में जुट गए। वहीं सूचना पर वन अमला नुकसान का आंकलन रिपोर्ट बनाने में जुट गया है।
Villagers
केलुआ-मुड़धोवा में तोड़े थे 5 घर
हाथियों के दल ने 3 दिन पूर्व वनपरिक्षेत्र केल्हारी के ग्राम पंचायत केलुआ-मुड़धोवा में 5 घर तोड़ डाले थे। इस दौरान डरे-सहमे ग्रामीण हर दिन स्कूल में रात गुजारने को मजबूर हैं। जानकारी के अनुसार आधी रात को हाथियों का दल ग्राम मुड़धोवा पहुंचा। इस दौरान पांच घर को तोड़ा डाला और अनाज को खा गए।
इससे ग्रामीण डरे-सहमे हैं और रात को भोजन कर स्कूल में चले जाते हैं। मामले की सूचना पर वन विभाग के अमले ने वहां हाथी विकर्षण बेरिकेड लगाकर जंगल की ओर खदेडऩे का प्रयास किया।

ट्रेंडिंग वीडियो