scriptFemale CEO, SDM and DSP dancing on bolywood singer song | Video: बॉलीवुड सिंगर के गानों पर कुर्सियां छोड़ डांस करने लगीं सीईओ, अपर कलक्टर, एसडीएम व डीएसपी | Patrika News

Video: बॉलीवुड सिंगर के गानों पर कुर्सियां छोड़ डांस करने लगीं सीईओ, अपर कलक्टर, एसडीएम व डीएसपी

locationकोरीयाPublished: Jan 19, 2023 08:43:10 pm

Female officers dancing: झूमका जल महोत्सव के समापन अवसर पर बॉलीवुड सिंगर (Bolywood Singer) के लललल.. लव सोनिए गाने पर थिरकती रहीं महिला अफसर, अन्य दर्शकों ने भी उठाया लुत्फ

Female officers dancing
Female officers dance in Jhumka water festival programme
बैकुंठपुर. Female officers dancing: कोरिया झुमका जल महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को देर रात तक बॉलीवुड सिंगर सुखबीर सिंह के नॉनस्टॉप गीतों पर महिला अफसर जमकर थिरकीं। महिला अफसर अपनी-अपनी कुर्सियां छोडक़र स्टेज के नजदीक पहुंची और रंगारंग कार्यक्रम के अंत तक झूमती नाचती और गातीं रहीं। वहीं दर्शक-श्रोतागण सिंगर के गीतों पर मंत्रमुग्ध होकर खड़े होकर नाचने लगे। पीछे वाले दर्शक अपनी कुर्सियों के ऊपर चढक़र नाचते-गाते जमकर लुत्फ उठाया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.