चीतल का अवैध शिकार, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार हुआ
मृत चीतल के शव को ग्रामीण के घर से जब्त कर पीएम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया है।
कोरीया
Published: May 12, 2022 08:18:32 pm
सोनहत। चीतल का अवैध शिकार करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मृत चीतल के शव को ग्रामीण के घर से जब्त कर पीएम के बाद अंतिम संस्कार कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुघासीदास नेशनल पार्क में छोड़े गए चीतलों में से एक नर चीतल 11 मई बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे भटक कर भालुवार गांव के पास खेतों में पहुंच गया था। आरोपियों की नजर जब चीतल पर पड़ी और चीतल को खदेड़ते गांव की ओर ले आए। इस दौरान सोहन लाल के घर के आंगन में घुस गया। जहां जवाहिर पिता इंदल साय ने चीतल के सिर और गर्दन में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे चीतल की मौत हो गई। मृत चीतल को आरोपियों ने मिलकर सोहन लाल के घर के अंदर छिपा कर रखा था। वन विभाग ने मामले में लिप्त ग्राम भलुवार निवासी राम स्वरूप पिता आनंद साय, सोहनलाल पिता मंगल साय, कमलसाय पिता दादूराम सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्नप्रकाश पिता अमृत लाल को फरार बताया जा रहा है। जिसकी तलाश जारी है। सोनहत वनपरिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
घटना की सूचना मिली, फिर वन अमला भलुवार पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ की
वन अमला को चीतल का शिकार करने की सूचना मिली। मामले में ग्रामीण सोहन लाल के घर की तलाशी ली और मृत चीतल को घर के अंदर से बरामद कर लिया। मृत चीतल को वन विभाग द्वारा सोनहत ले जाकर पोस्मार्टम के बाद अंतिम संस्कार सोनहत नर्सरी में कर दिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चीतल के शरीर पर लगे तीर को भी जब्त करने की बात कही है।

चीतल का अवैध शिकार, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार हुआ,चीतल का अवैध शिकार, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार हुआ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
