शुक्रवार को कुछ लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। शाम करीब 7-8 बजे के बीच बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन के सामने वे रुके। इसके बाद वे पान ठेले में पहुंचे और उससे उधार में सामान मांगने लगे। इस पर पान ठेला संचालक जय कुमार ने उधार में सामान देने से मना कर दिया।
गुंडागर्दी कर रहा था पान ठेला संचालक
पान ठेले वाले की गुंडागर्दी बढ़ गई है। आए दिन गरीबों से मारपीट करता है। जमीन की दलाली कर गरीबों को लूट रहा है। उस दिन मुझे गुस्सा आया और मैंने उसको जमकर फटकार लगाया।
भइयालाल राजवाड़े, पूर्व कैबिनेट मंत्री