script

महाराष्ट्र से शातिर ठग गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, झालर को बताया था सोने का, रायपुर-भिलाई में भी वारदात

locationकोरीयाPublished: Jun 15, 2021 12:27:51 pm

Fraud Gang: झालर बेचकर ठगी की थी 5 लाख की रकम, आरोपियों (Swindlres) ने रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव व बिलासपुर (Bilaspur) में भी ठगी की वारदात (Swindle) को दिया है अंजाम

fraud gang arrested

3 swindlers arrested from Maharashtra

बैकुंठपुर. किसी अन्य धातु के झालर को सोने का बताकर 5 लाख रुपए की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह (Fraud Gang) के 3 सदस्य को पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 हजार रुपए नकद सहित माल बरामद किया है। वहीं शातिर गिरोह का मुख्य सरगना रुपए लेकर फरार है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस (Koria Police) ने बताया कि उत्तम श्रीवास्तव पिता शिवशंकर श्रीवास्तव निवासी एफसीआई गोदाम के पीछे मनेन्द्रगढ़ की ओर से अपराध पंजीबद्ध कराया गया था।

ATM का स्क्रीन हो गया ब्लैंक तो पीछे खड़े शख्स ने बस इतना ही पूछा, जब घर पहुंचा तो मोबाइल पर ये 5 मैसेज देख उड़े होश

इसमें उल्लेख है कि राहुल नाम का व्यक्ति व उसके अन्य साथी मिलकर मटर दाना जैसे झालर को सोना धातु का होना बताया और 5 लाख ठगी कर ली है।
Swindle
IMAGE CREDIT: Fraud
मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने विशेष टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजी थी। इस दौरान आरोपी सेवा राम सोलंकी, फिरोज, भीम बघेल, फिरोज खान को मिलाई नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया हैं।

आपके रुपए कुछ महीने में ही डबल हो जाएंगे कहकर करोड़ों की ठगी, कंपनी के 3 सहयोगी कोलकाता से गिरफ्तार, एमडी पति-पत्नी फरार

वहीं प्रकरण का मुख्य आरोपी राहुल उर्फ पवन राठौर पैसा लेकर फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों ने इस तरह की ठगी राजनांदगांव, रायपुर, भिलाई, बिलासपुर में कर चुके है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Swindle
IMAGE CREDIT: 3 swindlers arrested
कार्यवाही में उप निरीक्षक सचिन सिंह, विवेक खलखो, आरएन गुप्ता, नईम खान, सत्येन्द्र तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, राजेश रगडा, सायबर सेल से प्रिंस राय, पुष्कल सिन्हा, पुरुषोत्तम बघेल, राजेश कुमार, आनन्द शामिल थे।

ये हैं आरोपी
1. सेवा राम सोलंकी पिता देवी दयाल सोलंकी (45), निवासी वसुधरा नगर कोर्ट के पीछे भिलाई-3
2. फिरोज खान पिता हनीफ खान (45), निवासी बीएमवाई चरौदा वार्ड नंबर-21, थाना भिलाई।
3.भीम बघेल पिता स्व. प्रेमचन्द्र बघेल (27), निवासी देव बलौदा आजाद चौक, थाना भिलाई।

ट्रेंडिंग वीडियो