जनकपुर एनआरसी: सर्वाधिक बेड ऑक्यूपेंसी के साथ छत्तीसगढ़ में शीर्ष पायदान पर
जिला अस्पताल एनआरसी में शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य एक्सपर्ट डॉक्टर्स की सेवाएं मिलने के बाद भी राज्य की रैंकिंग में पीछे है।
कोरीया
Published: May 11, 2022 08:30:34 pm
बैकुंठपुर। वनांचल सीएचसी जनकपुर में संचालित एनआरसी(पोषण पुनर्वास केंद्र) ने सर्वाधिक बेड ऑक्यूपेंसी के साथ छत्तीसगढ़ में शीर्ष पायदान पर कब्जा जमाया है।
राज्य सरकार ने सीएचसी जनकपुर को नंबर-वन में रखा है। राज्य स्तर पर जारी रिपोर्ट में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक एनआरसी जनकपुर का बेड ऑक्यूपेंसी रेट 136 फीसदी है। जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से कुपोषित बच्चों की सेहत सुधारने प्रयास जारी है। कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में पोषण पुनर्वास केंद्रों की बड़ी भूमिका है। मामले में छत्तीसगढ़ के पोषण पुनर्वास केंद्रों में सर्वाधिक बेड ऑक्यूपेंसी के लिए सीएचसी जनकपुर को नंबर-वन पर रखा गया है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने राज्य स्तर पर वनांचल क्षेत्र में संचालित एनआरसी को मिली उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य टीम को शुभकामनाएं दी है। वहीं जनकपुर की तर्ज पर बैकुंठपुर, खडग़वां, मनेंद्रगढ़ व सोनहत एनआरसी को बेहतर काम करने प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि जिले में गंभीर एवं मध्यम कुपोषित श्रेणी में चिन्हांकित बच्चों को नजदीकी पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर बेहतर इलाज करते हैं। इस दौरान उनके वर्तमान कुपोषण की स्थिति को मद्देनजर रख पोषण सुविधाएं और बच्चों की माताओं या अन्य देखभाल करने वालों को बच्चों के समग्र विकास के लिए देखभाल तथा खानपान संबंधित कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है।
कलेक्टर की रोस्टर रणनीति सफल रही, बढ़ी ऑक्यूपेंसी
कोरिया में 5 पोषण पुनर्वास केंद्र संचालित हैं। जिसमें कुल 50 बेड उपलब्ध हैं। हालाकि सीएचसी सोनहत में संचालित एनआरसी राज्य सरकार से नहीं, बल्कि जिला प्रशासन व आदिवासी विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है। कलेक्टर शर्मा के पहल पर नई रोस्टर रणनीति तैयार की गई है। जिससे बेहतर पोषण और स्वास्थ्य की सौगात के लिए बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में लाया जा रहा है। जहां बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने देखरेख के साथ विशेष पोषण आहार दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल एनआरसी में शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य एक्सपर्ट डॉक्टर्स की सेवाएं मिलने के बाद भी राज्य की रैंकिंग में पीछे है। बैकुंठपुर एनआरसी में बेहतर काम करने और व्यवस्था सुधारने से बेहतर रैकिंग मिल सकती है। जबकि सीएचसी जनकपुर में एक्सपर्ट की सेवाएं कम मिलती है। बावजूद लगन व मेहनत के दम पर राज्य स्तर पर शीर्ष पायदान पर कब्जा जमाया है।

जनकपुर एनआरसी: सर्वाधिक बेड ऑक्यूपेंसी के साथ छत्तीसगढ़ में शीर्ष पायदान पर,जनकपुर एनआरसी: सर्वाधिक बेड ऑक्यूपेंसी के साथ छत्तीसगढ़ में शीर्ष पायदान पर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
