मेगा हेल्थ कैंप: 50 न्यूरो मोटर इंपैरमेंट-न्यूरो दोष और 60 बच्चे जन्मजात ह्दय रोगी चिह्नित
-चिरायु योजना से ३८ महीने में ३५०७ बच्चों का नि:शुल्क इलाज हुआ।
- विशेषज्ञ टीम की मौजूदगी में बुधवार को २१८ बच्चों का उपचार किया गया।
कोरीया
Published: May 25, 2022 08:10:23 pm
बैकुंठपुर। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में बुधवार को आयोजित चिरायु स्वास्थ्य शिविर में जिलेभर के चिह्नित २१८ बच्चों का चेकअप हुआ। जिसमें ५० बच्चे न्यूरो मोटर इंपैरमेंट-न्यूरो दोष और ६० ह्दय रोगी मिले हैं। चिरायु योजना से पीडि़त बच्चों का हायर सेंटर रेफर इलाज कराया जाएगा। वहीं अप्रैल 2019 से मई 2022 तक चिरायु टीम के माध्यम से चिह्नित 3507 बच्चों का इलाज हुआ है।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर जिला अस्पताल में मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें विशेषज्ञ टीम की मौजूदगी में २१८ बच्चों का चेकअप कराया गया है। स्वास्थ्य शिविर में जिले के पांच ब्लॉक बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, सोनहत, खडग़वां व भरतपुर में चिरायु टीम के माध्यम से चिन्हांकित लगभग 130 बच्चे सहित कुल २१८ बच्चे पहुंचे थे। सुबह 9 से दूर दराज के ग्रामीण अपने बच्चों को लेकर पहुंचे। इस दौरान बच्चे आधार कार्ड, आंगनबाड़ी प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, चिरायु कार्ड, राशन कार्ड, पहले उपचार के समस्त रिकार्ड का परीक्षण कराया गया। इस दौरान संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र ने मेगा हेल्थ कैंप का जायजा लेने पहुंचे।
हायर सेंटर रेफर होंगे, आयुष्मान भारत से प्राइवेट अस्पतालों में बेहतर इलाज होगा
शिविर में कुल २१८ बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। जिसमें ५० न्यूरो मोटर इंपैरमेंट, ३ न्यूरो ट्यूब डिफेक्ट और ६० ह्दय रोगी सहित अन्य मरीज चिह्नित किए गए हैं। जिनको सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर करने सलाह दी गई है। वहीं पांच बच्चे का मौके पर मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र बनाया गया है। जिनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार के लिए आयुष्मान भारत से अनुबंधित निजी अस्पताल, एमएमआई नारायण हॉस्पिटल रायपुर के डॉ किंजल बख्शी, कॉड्रियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार, न्यूरोलॉजिस्ट एवं जिला स्तर के हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, शिशु रोग, मेडिसिन, दंत रोग, नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, फिजियोथैरेपिस्ट से इलाज कराया जाएगा।
चिरायु में 44 बीमारियां शामिल, नि:शुल्क उपचार होता है
कोरिया के पांच विकासखण्ड में दो-दो चिरायु दल कार्यरत हैं। प्रत्येक दल में दो आयुष डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एएनएम तैनात हैं। चिरायु कार्यक्रम के तहत 44 प्रकार की बीमारियों को चार समूह में बांटा गया है। समूह ए में ऐसी बीमारियां शामिल हैं, जिसका उपचार के लिए अति विशिष्ट या विशेषज्ञ सेवाओं की आवश्यकता होती है। समूह बी में वे बीमारियां शामिल हैं, जिसका उपचार जिला अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा सकता है। समूह सी में वे बीमारियां हैं, जिसका उपचार दवाई देकर किया जा सकता है। समूह डी में ऐसी बीमारियां हैं, जिन्हें चिकित्सकीय उपचार की जगह अन्य सलाह एवं पुर्नवास की आवश्यकता होती है।

मेगा हेल्थ कैंप: 50 न्यूरो मोटर इंपैरमेंट-न्यूरो दोष और 60 बच्चे जन्मजात ह्दय रोगी चिह्नित,मेगा हेल्थ कैंप: 50 न्यूरो मोटर इंपैरमेंट-न्यूरो दोष और 60 बच्चे जन्मजात ह्दय रोगी चिह्नित
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
