scriptसर्पदंश: सांप काटने पर 37 अस्पतालों में एंटी स्नैक वेनम लगेगा, ८१० इंजेक्शन पहुंचाया | health | Patrika News

सर्पदंश: सांप काटने पर 37 अस्पतालों में एंटी स्नैक वेनम लगेगा, ८१० इंजेक्शन पहुंचाया

locationकोरीयाPublished: Jun 21, 2022 08:13:28 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

– प्रशासन की समझाइश, सर्पदंश के केस में झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े, पीडि़त को तत्काल अस्पताल पहुंचे।

सर्पदंश: सांप काटने पर 37 अस्पतालों में एंटी स्नैक वेनम लगेगा, ८१० इंजेक्शन पहुंचाया

सर्पदंश: सांप काटने पर 37 अस्पतालों में एंटी स्नैक वेनम लगेगा, ८१० इंजेक्शन पहुंचाया



बैकुंठपुर। कोरिया में सर्पदंश से निपटने ३७ अस्पतालों में ८१० एंटी स्नैक वेनम पहुंचा दिया गया है। जिससे ग्रामीण अंचल में सर्पदंश के केस आने पर नजदीकी अस्पताल में वेनम लगेगा और ग्रामीणों की मौत नहीं होगी।
कलेक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने पहली बार ग्रामीण अंचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक एंटी स्नैक वेनम भेजवा दिया है। जिससे बारिश के मौसम में जिला अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कुल ३१ अस्पताल में एंटी स्नैक वेनम लगेगा। कोरिया वनांचल होने के कारण सर्पदंश के केस बड़ी संख्या में सामने आते हैं। ग्रामीण अंचल से अस्पताल दूर होने व झाडफ़ूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं और कई बार सर्पदंश के शिकार की मौत हो जाती है। प्रशासनिक व स्वास्थ्य टीम भी सर्पदंश के शिकार को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने जागरूक कर रही है।

इतने एंटी स्नैक वेनम भेजवाए
जिला अस्पताल १५०
सीएचसी सोनहत १००
सीएचसी खडग़वां १२०
सीएचसी भरतपुर १२०
सीएचसी पटना ८०
सीएचसी मनेंद्रगढ़ १८०
सीएमएचओ स्टोर ६०

इतने अस्पताल में वेनम लगेगा
जानकारी के अनुसार सर्पदंश से बचाव के लिए जिला अस्पताल ३१ सीएचसी-पीएचसी में एंटी स्नैक वेनम भेजवाए गए हैं। पीएचसी कटगोड़ी २०, भैंसवार १०, रामगढ़ २०, बोडार १०, खडग़वां ५५, सलका ५, पोड़ीबचरा, डोमनहिल, उधनापुर में १०-१०, हल्दीबाड़ी २०, चिरमी, बड़ेसाल्ही, बंजारीडांड़ में ५-५ व रतनपुर में ५० वेनम भेजवाए गए हैं। वनांचल ब्लॉक भरतपुर सीएचसी १२०, पीएचसी माड़ीसरई ३५, बहरासी १५, कोटाडोल ५, कुंवारपुर ४ और पटना सीएचसी में ८०, पीएचसी बुढार, मनसुख, नगर, बरपारा, टेंगनी में १०-१० वेनम भेजे गए हैं। वहीं मनेंद्रगढ़ सीएचसी में १८०, बिहारपुर ३६, नागपुर ३५, केल्हारी २८, बेलबहरा १०, बंजी ३० और लेदरी-खोंगापानी में ५-५ एंटी स्नैक वेनम भेजे गए हैं।

बारिश के मौसम में सर्पदंश से निपटने सारी तैयारी कर ली गई है। जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नैक वेनम उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं सीएमएचओ स्टोर में स्टॉक रखा गया है।
डॉ रामेश्वर शर्मा, सीएमएचओ कोरिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो