यह है मामला : बिहारपुर वनपरिक्षेत्र के अनुसार रविवार की रात अवैध रूप से चंदन के 9 नग वृक्ष हसदेव कक्ष क्रमांक-768 में काटे गए हैं। मामले में 2.50 क्विंटल चंदन की लकड़ी जब्त की गई है। आरोपी आदतन अपराधी हैं। वहीं एक आरोपी बालकृष्ण पवार पिता कालेदास(34) सिरपुरा जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश निवासी है। चंदन तस्कर हसदेव नर्सरी के फेंसिंग में लगी जाली को काटकर अंदर घुसे थे। मामले की सुबह जानकारी मिली। फिर आनन-फानन में जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया गया। सुबह लगभग 8 बजे वन अमले को देखकर चंदन तस्कर भागने लगे। जिनको दौड़ाकर पकडऩे की कोशिश की और एक आरोपी को पकड़ लिया गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर चार चंदन तस्कर लकड़ी छोड़ कर भाग निकले।
अमृतधारा में भी 25 हेक्टेयर में 27500 पौधे लगे : मनेंद्रगढ़ वनमण्डल द्वारा वर्ष २०१४-१५ में २५ हेक्टेयर भूमि आरक्षित रखी गई है। जिसमें 27500 चंदन के पौधे लगाए गए हैं। वर्तमान में चंदन के पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप धारण करने लगे हैं। चंदन के पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर चिह्नित एरिया को तार से घेरा गया है। हसदेव नर्सरी में चंदन के पौधे तैयार होने के बाद अमृतधारा में रोपण किया जाएगा।
& करीब 200 हेक्टेयर में चंदन नर्सरी का एरिया फैला हुआ है। हमारे स स्टाफ कम है, बंदूक तक नहीं है। कम स्टाफ के साथ पूरी सुरक्षा में लगे हुए हैं। चोर कंटीले तार को काटकर अंदर घुस जाते हैं। चंदन पेड़ काटने के मामले में चोर गिरोह की तलाश जारी है। शुखमुनी पाण्डेय, प्रभारी वनपरिक्षेत्राधिकारारपुर