CRIME: शातिर बदमाश पानी मांगा, मना करने पर ढाई साल की बच्ची को उठाकर फरार हुआ
- थाना झगराखांड़ के खोंगापानी का मामला, आरोपी मध्यप्रदेश राजनगर से गिरफ्तार, बच्ची सुरक्षित।
कोरीया
Published: May 08, 2022 08:20:37 pm
बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़। अपने घर के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची को उठाकर भागने वाले आरोपी को अनूपपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि घटनातिथि7 मई दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर में थी। मेरी ढाई साल की बेटी घर के सामने खेल रही थी। मैं व मां घर के बाहर खड़ी थी। उसी समय भानू गोड़ आया और मेरी मां से पानी मांगा। पानी देने से मना करने पर भानू मेरी बेटी को उठा कर भाग गया। जिससे मैं और मेरी मां चिल्लाए, उसी समय पड़ोसी आया और बच्ची को खोजने उसके घर छप्पन दफाई खोंगापानी, सांई बाबा मंदिर पालकी माड़ा गया था। उसने बताया कि भानू सांई बाबा मंदिर पालकी मांडा में मिला था। तब बोला कि बच्ची उसके पास है। बच्ची वापस कर रहा हूं, बकझक मत कर बोल कर बच्ची को नहीं दिया और सांई बाबा मंदिर से निकल कर भाग गया। मामले में धारा ३६३ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पी तिवारी ने घटनाक्रम की एसपी को जानकारी दी। एसडीओपी राकेश कुर्रे के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाड़, पुलिस चौकी प्रभारी खोंगापानी सुबल सिंह एवं प्रधान आरक्षक प्रेम प्रकाश केरकेट्टा की अलग-अलग टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने खोंगापानी पालकीमाड़ा जंगल, खोगापानी क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश राज्य के सटे जंगल राजनगर जिला अनूपपुर में खोजबीन की। मामले में आरोपी भानु सिंह गोंड के कब्जे से अबोध बालिका को मध्यप्रदेश के राजनगर से सकुशल बरामद किया गया है। अबोध बालिका को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया और उसकी मां को सौंप दिया गया है।
आरोपी शातिर बदमाश, लूट-मारपीट के कई मामले पंजीबद्ध है
मामले में गिरफ्तार आरोपी भानु सिंह पिता भूरा सेगुण(३६) 56 दफाई खोंगापानी निवासी एक शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध चोरी, नकब्जनी, लूट, मारपीट के कई प्रकरण पुलिस थाना झगराखाड़ में दर्ज है। थाना झगराखाड़ द्वारा धारा 110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

CRIME: शातिर बदमाश पानी मांगा, मना करने पर ढाई साल की बच्ची को उठाकर फरार हुआ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
