कुंवारपुर चौकी प्रभारी ने कार से टक्कर मारी, साइकिल सवार की मौत, अपराध पंजीबद्ध
- जनकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपराटोला कैमा खेरवा मेन रोड पर हादसा हुआ, ग्रामीण की शहडोल में मौत हुई।
कोरीया
Published: May 15, 2022 08:33:26 pm
बैकुंठपुर। कुंवारपुर पुलिस प्रभारी की तेज रफ्तार कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की मौत हो गई।
ग्राम आरा निवासी निरजिया बैगा ने पुलिस को बताया कि १४ मई दोपहर २ बजे मेरे पति प्रकाश बैगा(२८)साइकिल से रामगढ़ ग्राहक सेवा केंद्र पैसा निकालने जा रहे थे। कि ग्राम छपराटोला कैमा खेरवा मेन रोड के पास करीब 2.30 बजे बहरासी से कुवांरपुर आते समय चौकी प्रभारी कुवांरपुर संदीप सिंह ने अपनी होण्डा डब्ल्यूआरवी कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 5785 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चालकर साइकिल को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। मामले में प्रकाश बैगा को मौके से ऋषभ सिंह, प्रहलाद सिंह, संदीप सिंह ने बोलेरो में बैठाकर जनकपुर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराए। जिससे मैं अपने जेठ जयभान बैगा, सुन्दरिया बैगा जनकपुर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती मेरे पति प्रकाश के एक्सीडेंट से दाहिना जांघ की हड्डी टूटी है। बांये कान के पास सिर में चोट लगने से कान व नाक से खून निकला है। बांए हाथ की कोहनी में चोटें आई है। मामले में सीएचसी जनकपुर से शहडोल रेफर कर दिया गया। जिससेे अपने पति को लेकर एम्बुलेंस चालक लवकुश, जयभान बैगा, सीता बैगा, सुन्दरिया बैगा के साथ शहडोल आदित्य हॉस्पिटल ले गए। वहां कोई डक्टर नहीं मिले, तब श्रीराम हॉस्पिटल शहडोल ले गए। जहां एंबुलेंश में डॉक्टर ने रात 8.15 बजे चेकअप कर बताए कि मौत हो गई है। मामले में चौकी प्रभारी के खिलाफ धारा २७९, ३३७, ३०४-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस गाड़ी खंभे से टकराई, सात घायल
बरबसपुर। मनेंद्रगढ़ से नागपुर लौट रही तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराई। इस दौरान गाड़ी में सवार सात लोग घायल हो गए हैं। एक की हालत नाजुक है। जिसे अपोलो रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार नागपुर पुलिस सहायता केंद्र की गाड़ी मनेंद्रगढ़ से नागपुर जाने निकली थी। शनिवार दोपहर करीब दोपहर 2 बजे एनएच-४३ हसदेव नर्सरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस गाड़ी में रामरूप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता तेजराम राय सहित सात लोग सवार थे। इस दौरान पुलिस गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित बिजली खंभे को जोरदार टक्कर मारी। सबसे अधिक चोट तेजराम राय वरिष्ठ अधिवक्ता निवासी नागपुर को लगी है। जिनको अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का मनेंद्रगढ़ में इलाज चल रहा है।

कुंवारपुर चौकी प्रभारी ने कार से टक्कर मारी, साइकिल सवार की मौत, अपराध पंजीबद्ध
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
