scriptkorea crime: मेन रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुए की महफिल सजी, पुलिस आरक्षक संलिप्त, निलंबित हुआ | korea police | Patrika News

korea crime: मेन रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुए की महफिल सजी, पुलिस आरक्षक संलिप्त, निलंबित हुआ

locationकोरीयाPublished: Aug 17, 2022 06:31:30 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

– चरचा में छह और झगराखांड़ में पांच आरोपी गिरफ्तार।

korea crime: मेन रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुए की महफिल सजी, पुलिस आरक्षक संलिप्त, निलंबित हुआ

korea crime: मेन रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुए की महफिल सजी, पुलिस आरक्षक संलिप्त, निलंबित हुआ



बैकुंठपुर। चरचा पुलिस ने छिंदडांड़ में मेन रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे जुआ खेलने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआ फड़ से ६९ हजार नकद बरामद हुआ है। जुआ खेलाने में चरचा थाना के आरक्षक वसीम रजा की संलिप्तता होने पर निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार चरचा थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि छिंदडांड़ शासकीय आवास के पास मेन रोड स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग ताशपत्ती से पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। मामले में पुलिस टीम शाम करीब ७.३० बजे मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान संतोष कुमार ग्राम सरडीनावापारा से ६000 रुपए, सुरेश कुर्रे सरडी से 3३२० रुपए, शम्भु राजवाड़े चरचा माहाराणा प्रताप कालोनी से 7७७0 रुपए बरामद किया गया है। वहीं यम कुमार राजवाड़े खरवत ऊपरपारा से २०४५0 रुपए, निसार हुसैन चरचा पश्चिमी नेपाल गेट से 30310 रुपए, निकेश यादव चरचा सुभाष नगर से 1१२० रुपए सहित कुल जुमला रकम 69480 रुपए जब्त हुआ है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अनिल साहू, बृजेश सिंह, बालसाय पोर्ते, सुरेश एक्का, अखिलेश जायसवाल, अमल कुजूर, विमल किशोर मिंज, आनन्द लकड़ा, मधुप्रसाद राजवाड़े शामिल थे।

झगराखांड़ में पांच जुआरी धराए, ११ हजार नकद बरामद
मनेंद्रगढ़। झगराखांड़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि लेदरी ग्राउण्ड के पास एसइसीएल क्वार्टर के सामने स्ट्रीट लाइट के नीचे में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हंै। मामले में शाम करीब २१.२० बजे घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस दौरान लेदरी निवासी विजय जायसवाल, संतोष कुमार, राकेश बरगाही, फारूख खान, जुनैद अंसारी के पास से कुल जुमला रकम 11200 रुपए बरामद किया गया। मामले में गिरफ्तार करने के बाद जुर्म जमानती होने व सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो