scriptकार में एक लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी, ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हुआ, पुलिस नईलेदरी से दौड़ लगाई | korea police | Patrika News

कार में एक लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी, ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हुआ, पुलिस नईलेदरी से दौड़ लगाई

locationकोरीयाPublished: Aug 18, 2022 06:41:14 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

एमपी से अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर कोरिया लाते समय कार सहित शराब पकड़ी है।

कार में एक लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी, ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हुआ, पुलिस नईलेदरी से दौड़ लगाई

कार में एक लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी, ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हुआ, पुलिस नईलेदरी से दौड़ लगाई



मनेंद्रगढ़। झगराखांड़ पुलिस ने एमपी से अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर कोरिया लाते समय कार सहित शराब पकड़ी है। बरामद कार व शराब की कीमत तीन लाख से अधिक है। मामले में पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर आरोपी ड्राइवर कार व शराब छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी। कि राजनगर मध्यप्रदेश की ओर से सफेद रंग के आल्टो वाहन क्रमांक एमपी 17 सीवी 2161 में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री करने बीसीम कॉलरी खोगापानी, नई लेदरी पाराडोल मेन रोड से पराडोल की ओर जाने निकली है। मामले में एसडीओपी राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की। इसी बीच नई लदेरी चौक में मौहाड़ा दफाई लेदरी की ओर से सफेद रंग की आल्टो कार दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने हाथ दिखाया, चालक ने आल्टो कार की गति धीमी कर दी, उसके बाद जैसे ही कार के करीब आई तो वाहन को काफी तेज गति से चलाकर भागने लगा। आरोपी पाराडोल की ओर भागने लगा। जिससे पुलिस स्टाफ ने दौड़ाया, तेज रफ्तार से कार को चलाकर नई लेदरी हाट बाजार मेन रोड में छोड़कर भाग गया। कार की तलाशी लेने पर कुल 9 कार्टून में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली। कुल 144 पाव अंग्रेजी शराब बरादम हुआ। अवैध अंग्रेजी शराब की मात्रा 78.480 लीटर और कीमत 103488 रुपए है। अवैध कार्य में प्रयुक्त पुरानी आल्टो कार की कीमत 200000 रुपए बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया है। अवैध अंग्रेजी शराब सील बंद तथा आल्टो कार को जब्त कर लिया गया है।

कार से कुल नौ कार्टून बरामद हुआ
कार से बरामद अंग्रेजी शराब अलग-अलग नामी कंपनी की थी। दो पेटी में 24 बोतल, 4 पेटी शराब में 192 पाव, 3 पेटी शराब में 48 पाव अंग्रेजी शराब रखी थी। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस फरार आरोपी का पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने जुटी हुई है। कार्यवाही में राजकुमार घृतलहरे थाना प्रभारी, रघुनाथ सिंह मरावी, समीर राय, नीरज पढियार, दीप नारायण तिवारी, निर्भय नारायण सिंह, अमित सिंह, प्रेमलाल साहू, रोहित सिंह, उमाशंकर मिश्रा शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो