scriptबाइक रोककर लिफ्ट मांगी, सुनसान एरिया में चाकू अड़ाकर लूटपाट, इधर RPF इंस्पेक्टर के घर से २.५० लाख के जेवर चोरी | korea police | Patrika News

बाइक रोककर लिफ्ट मांगी, सुनसान एरिया में चाकू अड़ाकर लूटपाट, इधर RPF इंस्पेक्टर के घर से २.५० लाख के जेवर चोरी

locationकोरीयाPublished: Aug 19, 2022 06:48:01 pm

Submitted by:

Yogesh Chandra

– बैकुंठपुर-खडग़वां मार्ग पर रात आठ बजे वारदात को अंजाम दिया, बाइक नकद सहित मोबाइल लूटे गए थे।

बाइक रोककर लिफ्ट मांगी, सुनसान एरिया में चाकू अड़ाकर लूटपाट, इधर RPF इंस्पेक्टर के घर से २.५० लाख के जेवर चोरी

बाइक रोककर लिफ्ट मांगी, सुनसान एरिया में चाकू अड़ाकर लूटपाट, इधर RPF इंस्पेक्टर के घर से २.५० लाख के जेवर चोरी



बैकुंठपुर। बैकुंठपुर-खडग़वां मार्ग पर रात को लिफ्ट मांगने के बाद लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में बाइक सहित १.१८ लाख का माल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार देवाडांड़ निवासी दिलीप कुमार साहू ने गुरुवार की रात कोतवाली पहुंचकर अपराध पंजीबद्ध कराया। जिसमें बताया कि रात करीब 8 बजे अपने घर देवाडांड़ जा रहा था। इस दौरान बैकुंठपुर-खडग़वां मार्ग के बीच सुरमी चौक के पास दो अनजान लड़के मिले और मनसुख हॉस्पिटल तक जाने के लिए लिफ्ट मांगा। जिससे दोनों को अपनी मोटर साइकिल में बैठा लिया। कुछ दूर आगे जाने के बाद धनुहर नाला के पास सुनसान जगह देखकर दोनों बाइक को रोकने बोले, फिर रोकने पर दोनों अपने पास से बटन चाकू निकाल कर गर्दन में अड़ा दिया। वहीं धमकी देकर बोले, जो भी सामान तुम्हारे पास है, हमें दे दो। वरना तुम्हे जान से मार देंगे। जिससे मैं डर कर अपना 2 नग एंड्रॉयड मोबाइल, 2200 रुपए नगद दे दिया। उसके बाद आरोपियों ने एटीएम कार्ड लूटा और डरा धमका कर पास वर्ड पूछा। फिर उसकी मोटर साइकिल को लूटकर बैकुंठपुर की ओर भाग गए। मामले में तत्काल टीम गठित कर नकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने अलग-अलग भेजी गई। डीएसपी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी संजय जीवन कुजूर व विवेक खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, एसआई गंगा साय पैंकरा, शम्भू पोर्ते, कन्हैयालाल राजवाड़े, इलियास कुजूर, भानु प्रताप सिंह, विमल जायसवाल, भगवान दास आदि शामिल थे।

लूटपाट के बाद हृदय स्थल घड़ी चौक के एटीएम से ३६०० रुपए भी निकाले थे
आरोपियों ने पुलिस को बताया किरास्ते में बाइक, नकद सहित एटीएम कार्ड लूटने के बाद पासवर्ड पूछ लिया था। फिर लूटे गए एटीएम कार्ड से घड़ी चौक बैकुंठपुर के एटीएम से 3600 रुपए भी निकाले हैं। आरोपियों के पास से लूटी गई मोटर साइकिल कीमत 50000 रुपए, नकद रकम 5800 रुपए, रेडमी मोबाइल कीमत 14000 रुपए, सैमसंग मोबाइल कीमत 10000 रुपए, घटना में प्रयुक्त बटन चाकू 2 नग बरामद किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा ३४१, ३४, ३९२ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

ये हैं आरोपी
-संजय जीवन कुजूर पिता सज्जन साय कुजूर(25) निवासी ग्राम सुरमी थाना बैकुंठपुर।
-विवेक खलखो पिता राजू खलखो(19) निवासी ग्राम सुरमी थाना बैकुंठपुर।

मनेन्द्रगढ़ में आरपीएफ इंस्पेक्टर आवास का ताला टूटा
मनेंद्रगढ़। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ निरीक्षक सुनीता मिंज के आवास का ताला तोड़कर २.५० लाख के जेवर पार कर दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने मनेंद्रगढ़ में थाना में अपराध पंजीबद्ध कराया है। जिसमें बताया कि 17 अगस्त शाम 5 बजे अपने घर आवास को ताला बंद कर ड्यूटी करने सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ गई थी। ड्यूटी के बाद अपने क्वार्टर में 9.20 बजे आई तो देखी कि रेलवे आवास क्रमांक 265/01 का ताला टूटा है। घर का सामान बिखरा पड़ा है। अंदर प्रवेश करने पीछे तरफ का दरवाजा भी खुला हुआ था। कमरे के अंदर आलमारी खुला और उसके अंदर रखे सामान बाहर जमीन एवं पलंग के ऊपर बिखरे थे। चेक करने पर आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। मेरे आवास का ताला तोड़कर शाम 5 से 9.20 बजे के बीच सोना, चांदी, हीरा के जेवर सहित जुमला 250000 रुपए पार कर दिया गया है।
प्रार्थी आरपीएफ इंस्पेक्टर मिंज ने मनेंद्रगढ़ थाना में चोरी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। जिसमें बताया कि सोने-चांदी व हीरे के जेवर चोरी हुई है। उसमें सोने का कडा 20-140 ग्राम, सोने की चैन, लाकेट 24 ग्राम, सोने की अंगूठी 3 ग्राम जिसमें 0.28बीडी हीरे का नग, 2 जोड़ी कान का सोने का 5 ग्राम, 1 नग सोने की अंगूठी 3 ग्राम, 1 नग सोने की अंगूठी 3 ग्राम जिसमें मोती का नग 700 मिली, 1 नग चांदी की अंगूठी 3 ग्राम जिसमें नीलम का नग 5 ग्राम, 5 नग चांदी का सिक्का 500 ग्राम शामिल है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३८०, ४५७ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो