script20 को आएंगे यूपीएससी के चेयरमेन, देंगे आरपीएससी को फीडबैच | upsc cahirman gives feed back to rpsc | Patrika News

20 को आएंगे यूपीएससी के चेयरमेन, देंगे आरपीएससी को फीडबैच

locationजयपुरPublished: Nov 07, 2015 08:57:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

यूपीएससी के चेयरमेन देंगे फीडबैक। आरपीएससी के कामकाज का करेंगे निरीक्षण।

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक गुप्ता 20 नवम्बर को अजमेर आएंगे। गुप्ता राजस्थान लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर उसमें आवश्यक संशोधन के सुझाव और प्रस्तावों पर चर्चा भी करेंगे। आयोग प्रशासन ने राज्य सरकार से गुप्ता को राज्य अतिथि का दर्जा देने का आग्रह किया है।


आरपीएससी के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर बताया है कि संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष दीपक गुप्ता 20 से 22 नवम्बर तक अजमेर में ही रहेंगे। गुप्ता को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के समान दर्जा दिया गया है। इसलिए उन्हें प्रदेश में राज्य अतिथि का दर्जा दिया जाए। गुप्ता अजमेर प्रवास के दौरान आरपीएससी दफ्तर जाएंगे।

 वहां पर आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार, सदस्यों और आयोग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे। उल्लेखनीय है कि पंवार आरपीएससी की कार्यप्रणाली को यूपीएससी की तर्ज पर करने का प्रयास कर रहे हैं। गुप्ता की यात्रा को उसी दृष्टि से देखा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो