scriptइनोवा कार में भरी थी सवा 2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, बॉर्डर पार कर घुसे 2 तस्कर गिरफ्तार | Liquor smuggling: 2 smuggler arrested with 2.25 lakh illegal liquor | Patrika News

इनोवा कार में भरी थी सवा 2 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, बॉर्डर पार कर घुसे 2 तस्कर गिरफ्तार

locationकोरीयाPublished: Feb 10, 2022 08:16:53 pm

Liquor smuggling: मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर (MP-Chhattisgarh Border) पर पुलिस की ढिलाई का फायदा उठाते हुए तस्कर छत्तीसगढ़ में कर गए थे प्रवेश, मुखबिर (Informer) की सूचना पर पुलिस ने तिराहे पर घेराबंदी कर एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों (Smugglers) को दबोचा, 296 लीटर शराब जब्त

2.25 lakh illegal liquor seized

Smuggler arrested with illegal liquor

मनेंद्रगढ़. Liquor smuggling: मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक नाबालिग सहित 2 आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। दरअसल मध्यप्रदेश से सवा 2 लाख रुपए की शराब लेकर इनोवा कार में 2 युवा एमपी-सीजी बॉर्डर (MP-CG borger) पार कर घुसे थे। इसी बीच मुखबिर (Informer) से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मनेंद्रगढ़ तिराहे पर घेराबंदी की। कार के पहुंचते ही पुलिस ने उसे रुकवाकर जांच की तो पेटियों में 296 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब मिली। इसके बाद पुलिस ने 2.25 लाख की अंग्रेजी शराब व 10 लाख का लग्जरी गाड़ी इनोवा जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ थाना एएसआई एचएल कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम शराब व जुए के फड़ पर कार्रवाई करने निकली थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक ग्रे रंग की इनोवा वाहन से अंग्रेजी शराब लोड कर मध्यप्रदेश से मनेन्द्रगढ की ओर बिक्री करने आ रहे हैं।
मुखबिर के बताए स्थल पीडब्लूडी तिराहा मनेन्द्रगढ के पास पुलिस ने घेराबंदी की। इसी बीच बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे अनूपपुर मध्यप्रदेश की ओर से एक ग्रे रंग की इनोवा गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एचके 1169 पहुंची। इसमे दो व्यक्ति ड्राइवर व नाबालिग बैठे थे। नाम पता पूछने पर अपना नाम जहरुद्दीन अंसारी पिता कसमुद्दीन अंसारी (30) वार्ड नंबर-5 पठानपुरा लखनपुर सरगुजा बताया।
वाहन की जांच करने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिला। मामले में नाबालिग सहित आरोपी को गिरफ्तार कर इनोवा व अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

4 पुलिस ऑफिसरों पर गिरी गाज तो आबकारी विभाग ने पकड़ी 52 लीटर शराब, सरकारी शराब दुकान के 2 सेल्समैन व गार्ड बर्खास्त


33 पेटी में 296 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ
पुलिस ने इनोवा वाहन से 33 पेटी में 296 लीटर 640 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। 26 पेटी में 1300 नग पव्वा कुल 234 लीटर कीमत 169000 रुपए, एक पेटी में 12 नग बोतल कुल 9 लीटर कीमत 12000 रुपए, एक पेटी में 48 नग पउवा कुल 8 लीटर 640 एमएल कीमत 12000 रुपए एवं पांच पेटी में 250 नग पउवा कीमत 12000 रुपए सहित कुल 296 लीटर 640 एमएल अंग्रेजी शराब पकड़ा गया है।
अवैध शराब की तस्करी में प्रयुक्त इनोवा वाहन की कीमत करीब 10 लाख सहित कुल जुमला 12 लाख 25 हजार 500 रुपए को गवाहों के समक्ष जब्त कर कब्जे में लिया गया है।

दीपावली से एक रात पहले पुलिस ने छापा मारकर पकड़ी 6 लाख की शराब, पिता-पुत्र को भेजा जेल


एमपी-सीजी बैरियर में ढील, लखनपुर में खपाने की थी तैयारी
आरोपी जहरुद्दीन अंसारी पिता कसमुद्दीन अंसारी लखनपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ निवासी हैं। अनूपपुर मध्यप्रदेश से अवैध शराब लेकर लखनपुर में खपाने की तैयारी थी। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ बैरियर में ढील मिलने के कारण आरोपी जैसे-तैसे पार कर लिए थे।
इसी बीच मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, फिर अवैध शराब तस्करी करने वाले नाबालिग सहित 2 आरोपियों को पकड़ा गया है। कार्रवाई में उप निरीक्षक सचिन सिंह, पुरूषोत्तम बघेल, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, शम्भू यादव व अजय पोया शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो