script

हाईप्रोफाइल बनी छत्तीसगढ़ की यह लोकसभा सीट, वोटरों को लुभाने पहुंच चुके हैं पीएम-सीएम, मंत्री समेत कई दिग्गज नेता

locationकोरीयाPublished: Apr 20, 2019 04:45:46 pm

ज्योतिनंद सिर्फ मोदी नाम के सहारे चुनावी समर पार करने की कोशिश में, ज्योत्सना को चुनाव जीताने सीएम, सीजी और एमपी के विस अध्यक्ष सहित 8 मंत्री ने पूरी ताकत झोंकी

Congress leaders

Congress leaders

बैकुंठपुर. लोकसभा चुनाव-2019 में कोरबा सीट से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की धर्मपत्नी ज्योत्सना महंत कांग्रेस की उम्मीदवार होने के कारण काफी चर्चा में है और कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव में जीत दिलाने मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष सहित आठ केबिनेट-राज्य मंत्री पूरी ताकत लगा दी है।
वहीं विस अध्यक्ष डॉ महंत की साख दांव पर लगने के कारण कांग्रेस के दिग्गज नेता हर हाल में कोरबा सीट पर विजय हासिल करना चाहते हैं।


कोरिया जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता आमसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की आमसभा निर्धारित थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाए। हालांकि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुनावी आमसभा में प्रचार नहीं गए लेकिन स्थानीय कार्यकर्ता-पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव जीतने टिप्स बता गए हैं।
BJP leaders
दूसरी ओर कोरबा सीट के भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम के सहारे चुनावी समर पार करने में कोशिश में जुट हैं। क्योंकि कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कोरिया के तीन विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़ व बैकुंठपुर में उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करने कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे।
स्थानीय स्तर पर सिर्फ भाजपा के पूर्व मंत्री, पूर्व संसदीय सचिव, पूर्व विधायक व जिला संगठन के नेता ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

हालांकि भाजपा प्रत्याशी के पक्ष कोरबा जिला के चार विधानसभा क्षेत्र के केंद्र बिंदु कोरबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य भाजपा के दिग्गज नेता चुनावी आमसभाएं कर चुके हैं लेकिन कोरिया जिला में चुनावी आमसभाएं कर वोट मांगने नहीं पहुंच पाए हैं। जबकि कोरिया जिला के 690 मतदान केंद्र में 23 अप्रैल को कुल 460345 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

चुनाव में प्रत्याशी ज्योत्सना-ज्योतिनंद की बात नहीं, बल्कि मोदी-डॉ महंत के बीच टक्कर की चर्चा
लोकसभा चुनाव-2019 होने में सिर्फ दो दिन का समय बच गया है और 23 अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इधर चौक-चौराहे व गली-मोहल्ले में आम चर्चा है कि कोरबा लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत का चेहरा सामने रखकर सीधा मुकाबला होगा।
क्योंकि कोरिया के मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना नहीं, बल्कि विस अध्यक्ष डॉ महंत का चेहरा देख रहे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देखा जाने लगा है।
कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में इतने दिग्गज प्रचार करने पहुंचे
-भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
-डॉ चरणदास महंत, अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़।
-नर्मदा प्रसाद प्रजापति, अध्यक्ष विधानसभा मध्यप्रदेश।
-टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़।
-डॉ प्रेमसाय सिंह, शिक्षामंत्री छत्तीसगढ़।
-कवासी लखमा, आबकारी व उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़।
-जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़।
-गुलाब कमरो, उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण।
-अंबिका सिंहदेव, डॉ विनय जायसवाल, अमरजीत भगत विधायक व कांग्रेस जिला संगठन।
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में पूर्व मंत्री-पूर्व विधायक व संगठन के नेता ही प्रचार करने जुटे
-डॉ बंशीलाल महतो, सांसद।
-भइयालाल राजवाड़े, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़
-चंपादेवी पावले, पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़।
-श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़।
-दीपक पटेल, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़।
-भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारी।

ट्रेंडिंग वीडियो